अन्य ख़बरेंधर्मराष्ट्रीय

महाशिवरात्रि की धूम पूरे देश में, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

महाशिवरात्रि 2024 महाशिवरात्रि का त्योहार आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर मध्य प्रदेश के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इधर उज्जैन के महाकाल मंदिर के साथ ही खंडवा जिले के ओंकारेश्वर मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में रात से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी।


महाशिवरात्रि का त्योहार आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, इस अवसर पर मध्य प्रदेश के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर, भोपाल के करीब भोजपुर शिव मंदिर, ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर और इंदौर के देवगुराड़‍िया मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। राज्य के सभी जिलों में शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी है। इधर, उज्जैन के महाकाल मंदिर के साथ ही खंडवा जिले के ओंकारेश्वर, मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में रात से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी। 

पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का यह महापर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए।

काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई आरती

महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती की गई। वहीं, श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम घाट पर पूजा और स्नान किया। इधर, अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में भी भक्तों ने पूजा की।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भक्तों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तराखंड के हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है। इस दौरान श्रद्धालु महादेव के जयकारे लगा रहे हैं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में की गई आरती

पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के सभी मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रामलिंगेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, पंजाब के अमृतसर में शिवाला बाग भाईयां मंदिर में दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं, इस पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह की आरती की गई। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button