जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क

Contract Recruitment : डीईओ ऑफिस सारंगढ़ में 19 सितंबर को दी जाएगी संविदा भर्ती नियुक्ति आदेश

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 सितंबर। Contract Recruitment : कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के दिशा निर्देश में  जिले के स्वामी आत्मानंद  अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संविदा भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू और दस्तावेज परीक्षण के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने नियुक्ति आदेश जारी की है।19 सितंबर मंगलवार को 11:30 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सारंगढ़ खेलभांठा में चयनितों को नियुक्ति आदेश प्रदान की जाएगी। इस आदेश में सभी पदों के लिए प्रतीक्षा सूची भी है।

व्याख्याता हिंदी के लिए अभय सतपति, अनीता साहू, ओमप्रकाश करियारी, व्याख्याता संस्कृत के लिए रजनी कुमार राठौर, निशा, व्याख्याता रसायन के लिए अंजुलता साहू व्याख्याता सामाजिक विज्ञान के लिए तन्मय धर दीवान, पुष्पेंद्र पटेल, सदानंद सिदार, सुरेश नायक, व्याख्याता गणित के लिए भारती डनसेना, योगेश पटेल, मोहन नायक व्याख्याता वाणिज्य के लिए मोहम्मद तौफीक रजा, राज टंडन शिक्षक अंग्रेजी के लिए योगेश नायक, गोलराजा सपना तिग्गा,  शिक्षक कला के लिए मोनिका राठौर, अंकित कठले, पुष्पा कुमारी, सहायक शिक्षक गणित के लिए प्रकाश पुजारी, रचना तंबोली, सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए प्रगति पटेल, जयालक्ष्मी साहू, सहायक शिक्षक अंग्रेजी के लिए प्रगति पटेल, आकांक्षा यादव हंसा पटेल, सहायक शिक्षक हिंदी के लिए प्रगति पटेल, पृथु तिवारी  सहायक शिक्षक कला के लिए अंशु रानी टंडन, दीपक कुमार पटेल, अद्रिका कश्यप, रश्मि ठेठवार, चुलेश चौधरी, ग्रंथपाल के लिए योगिता चंद्रा, विज्ञान प्रयोगशाला के लिए तरुण डहरिया, गणराज लहरे, पीटीआई के लिए दिनेश कुमार सिदार, प्री प्राइमरी शिक्षक के लिए जयालक्ष्मी साहू, टिकेश्वरी कुमारी का चयन हुआ है। नियुक्ति आदेश जनसंपर्क संचालनालय रायपुर की वेबसाइट डीपीआरसीजी डॉट जीओवी डॉट इन में जिले के समाचार सारंगढ़ बिलाईगढ़ में इस समाचार के साथ संलग्न है।

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button