महाराष्ट्र

PM Modi in Bhopal: रानी कमलापति स्‍टेशन पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- भारत अब नई सोच, नई अप्रोच से काम कर रहा

भोपाल, 01 अप्रैल। PM Modi in Bhopal : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल में हैं। प्रधानमंत्री ने यहां रानी कमलापति स्‍टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले पीएम मोदी ने यहां स्‍कूली बच्‍चों से संवाद भी किया। इस ट्रेन में 200 से ज्‍यादा बच्‍चे विदिशा तक रवाना हुए हैं। इस हाईस्‍पीड ट्रेन के साथ ही प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सौगात मिल गई। यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्‍ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी। रानी कमलापति स्‍टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव, राज्‍यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ हैं। भोपाल स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ठहराव। लोगों में जबरदस्त उत्साह। हजारों की संख्या में लोगों ने किया स्वागत।

ट्रेन की रवानगी के पश्‍चात पीएम मोदी ने यहां उपस्‍थित लोगों को संबोधित किया। उन्‍होंने सबसे पहले इंदौर हादसे में दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके स्‍वजन के प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ट्रेन गुलामी की मानसिकता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए भारत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने ट्रेन में बच्चों से बात की। उनके भीतर इस ट्रेन को लेकर उमंग देखने योग्य थी।

naidunia

पीएम मोदी ने कहा कि आज एमपी को पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन मिली है। वंदे भारत एक्‍सप्रेस से भोपाल और दिल्‍ली के बीच का सफर और तेज हो जाएगा। ये ट्रेन प्रोफेशनल्‍स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई सुविधा लेकर आएगी। भारत अब नई सोच, नई अप्रोच के साथ काम कर रहा है। बीते नौ वर्षों से हमारा निरंतर ये प्रयास है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्‍ठ नेटवर्क बने। आज रेलवे में कैसे आधुनिकीकरण हो रहा है इसका एक उदाहरण विद्युतीकरण का काम भी है। आज आप आए दिन सुन रहे हैं कि देश के किसी न किसी हिस्‍से में रेलवे नेटवर्क का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है।

आज मप्र के सौभाग्‍य का पुन: सूर्योदय – सीएम शिवराज

इससे पूर्व सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि जब प्रधानमंत्री जी पहली बार आए थे, तब हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया था और आज वह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन गया है और इस बार प्रधानमंत्री जी, वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे रहे हैं। आज मध्यप्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का फिर से उदय हुआ है। आज फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पधारे हैं, मैं प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

पीएम आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। स्‍टेट हैंगर पर राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी आत्‍मीय अगवानी की। यहां से पीएम मोदी सेना के हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड के लिए रवाना हो गए। लाल परेड मैदान के हैलीपेड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। यहां से वह कार के जरिए संयुक्‍त कमांडर कांफ्रेंस में हिस्‍सा लेने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे। पीएम मोदी इस कांफ्रेंस में 5 घंटे से ज्‍यादा समय तक रहे।

उधर रानी कमलापति स्‍टेशन पर स्‍कूली बच्‍चों के पहुंचने का सिलसिला दोपहर 01 बजे से पहले ही शुरू हो हो गया। बच्‍चों में वंदे भारत की सवारी और पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर काफी उत्‍साह नजर आया। कई बच्‍चेे ट्रेन के भीतर सेल्‍फी लेते नजर आए। बच्‍चों के साथ ट्रेन में उनके शिक्षक भी बैठे हैं। बच्‍चे इसी ट्रेन में सवार होकर विदिशा तक जाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर सवार कई लोग जश्न मनाते दिखे। लोगों ने वंदे मातरम्,,, जय श्रीराम,,, भारत माता की जय के नारे लगाए।

इस खास मौके पर स्‍टेेशन के प्‍लेटफार्म 01 पर आकर्षक साज-सज्‍जा की गई है। पूरे प्‍लेटफार्म का रेड एंड व्‍हाइट की थीम पर सजाया गया है। प्‍लेटफार्म पर लाल कालीन बिछाया गया है।

नौसेना प्रमुख की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव, बैठक छोड़ दिल्ली लौटे

उधर, संयुक्त कमांडर सम्मेलन में भाग ले रहे नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनकी जांच संत हिरदाराम नगर स्थित 3 ईएमई सेंटर में हुई थी। संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद नौसेना प्रमुख सुबह शनिवार सुबह लगभग 10 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के साथ हुई बैठक में भी वह शामिल नहीं हो पाए। बताया जा रहा है सम्मेलन में भाग लेने और व्यवस्था में लगे लगभग 20 और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस का आज अंतिम दिन था। इस कांफ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ एवं वायुसेना प्रमुख और चीफ आफ आर्मी स्टाफ अनिल चौहान सहित सेना के बड़े अधिकारी शामिल हुए। ऐसी सूचना है कि कमांडर कांफ्रेंस में अंतिम दिन थलसैनिकों, नौसैनिकों और वायुसैनिकों के साथ अनौपचारिक बातचीत भी की गई। कमांडर कान्फ्रेंस को सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें आने वाली चुनौतियों से निपटने और अपनी सैन्य तैयारियों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया।

naidunia

स्वागत कार्यक्रम रद

इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई दुखद घटना में 36 श्रद्धालुओं के दुखद निधन के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर उनके स्वागत में आयोजित रोड-शो, पुष्प वर्षा एवं स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

आगमन से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट

आज सुबह दिल्‍ली से भोपाल रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज भोपाल में। सुबह कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन मध्य प्रदेश और दिल्ली के मध्‍य कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।

मोदी विजन के कारण तेजी से आगे बढ़ रहा मध्‍य प्रदेश – शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे रीट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के लिये सौभाग्य के सूर्य का उदय है। आज भोपाल में पधारकर वो प्रदेश को वन्दे भारत ट्रेन की सौग़ात देने वाले हैं। मोदी विजन के कारण ही मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button