अन्य ख़बरें

BB16 : MC Stan की जीत पर Tina Datta ने उठाए सवाल, Priyanka को भी लिया आड़े हाथ 

मुंबई, 16 फरवरी।BB16 : बिग बॉस 16 अब खत्म हो चुका है, लेकिन विनर एमसी स्टैन की जीत पर अब भी सवाल उठ रहा हैं BB 16 की कंटेस्टेंट Tina Datta ने स्टैन की जीत पर सवाल उठाया हैं यही नहीं, उन्होंने प्रियंका चौधरी पर भी तंज कसा है हालांकि Tina Datta ने जीतने वालों में प्रियंका या एमसी स्टैन में से किसी भी नाम नहीं लिया है

एक्ट्रेस Tina Datta ने Priyanka Chahar Choudhary और MC Stan के लिए जो कहा है, वह हैरान इसलिए कर रहा है क्योंकि टीना ‘बिग बॉस 16’ में इन्हीं दोनों को अपना दोस्त बता रही थीं शुरुआत में उनकी एमसी स्टैन के साथ पक्की यारी थी, जिसमें बाद में खूब टकराव देखने को मिला लेकिन जब टीना पर मुश्किल वक्त आया तो प्रियंका चाहर चौधरी उनके साथ खड़ी थीं तब टीना ने कहा था कि प्रियंका के रूप में उन्हें बहुत अच्छा दोस्त और बहन मिली है और उनका यह बॉन्ड शो के बाहर भी रहेगा

इतना ही नहीं, ‘बिग बॉस 16’ से एलिमिनेट होते हुए भी Tina Datta ने प्रियंका से कहा था कि वह ट्रॉफी जीतकर आएं बाहर आने के बाद भी टीना दत्ता विनर के तौर पर प्रियंका चाहर चौधरी को ही सपोर्ट कर रही थीं लेकिन अब टीना के सुर बदल गए हैं

‘स्टैन ढाई महीने सोया, जिसका शो अभी खत्म हुआ वो…’

Tina Datta को हाल ही जब स्पॉट किया गया तो पपाराजी ने उनसे ‘बिग बॉस 16’ विनर एमसी स्टैन की जीत पर सवाल पूछा गया था जवाब में टीना ने कहा, ‘स्टैन ढाई महीने तक सो ही रहा था, उसको घर भी जाना था लेकिन इस बार शो का डाइनैमिक कुछ और था बिग बॉस का गेम ही कुछ और था मतलब ऐसा था कि जिसका बाहर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है या जिसका अभी ताजा-ताजा शो खत्म हुआ है, वो कुछ ना करके भी शो जीत सकते थे तो ऐसा वाला सीन था फिर हम इसके बारे में कुछ भी बोलने वाले कौन होते हैं

https://twitter.com/Dear_is_Here/status/1625822610620825603?cxt=HHwWhoDS3ZzDipAtAAAA

प्रियंका को बताया था दोस्त, अब चुगली

Tina Datta के इस वीडियो को देख लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ‘ताजा ताजा शो खत्म हुआ है’ के जरिए उन्होंने प्रियंका को ताना मारा है ऐसा इसलिए क्योंकि एक प्रियंका ही थीं, जो अपना शो ‘उडारियां’ खत्म होने के बाद ‘बिग बॉस 16’ में आई थीं उन्होंने इसी शो से टीवी पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी लोग हैरान भी हो रहे हैं टीना दत्ता, जिसे अपना दोस्त बता रही थीं, अब उसकी ही ‘पीठ में छुरा घोंपती’ नजर आ रही हैं देखना यह होगा कि टीना दत्ता के इस स्टेटमेंट पर एमसी स्टैन और प्रियंका चाहर चौधरी किस तरह रिएक्ट करेंगे

स्टैन बने विनर तो शिव ठाकरे रनर-अप

एमसी स्टैन और शिव ठाकरे के साथ-साथ प्रियंका चाहर चौधरी ‘बिग बॉस 16’ टॉप-3 में शामिल थीं हर किसी को उम्मीद थी कि प्रियंका ही शो जीतेंगी. लेकिन वह टॉप-2 में भी नहीं पहुंच सकीं और कम वोटों के कारण एलिमिनेट हो गईं लेकिन इससे भी बड़ा झटका तब लगा जब टॉप-2 में पहुंचे एमसी स्टैन और शिव ठाकरे में से स्टैन ने ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी जीत ली किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि स्टैन ‘बिग बॉस 16’ के विनर बन गए हैं प्रियंका के साथ-साथ शिव ठाकरे को भी जीत का हकदार बताया जा रहा था लेकिन स्टैन की जीत ने सब पलट दिया

टीना दत्ता से पहले गौतम विज और अंकित गुप्ता ने खुलेआम एमसी स्टैन की जीत पर सवाल उठाए, वहीं बहुत से लोगों ने उन्हें ‘अनडिजर्विंग’ बताया खुद प्रियंका चाहर चौधरी ने भी कहा था कि वह शिव को स्टैन से ज्यादा डिजर्विंग मानती हैं

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button