महावीर जयंती पर आज बैंकों में छुट्टी… जानिए अप्रैल के महीने में किन-किन दिन बंद रहेगा कामकाज

देशभर में महावीर जयंती (Mahavir Jayanti 2025) मनाई जा रही है। RBI ने इस दिन बैंकों में भी अवकाश घोषित किया है। इस तरह आज देशभर के बैंकों में कामकाज (Bank Holiday Today) नहीं हो रहा है। शेयर बाजार में भी महावीर जयंती का अवकाश है।
इसके बाद 12 और 13 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे। 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार है जबकि 13 अप्रैल को रविवार है। मतलब बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे 11 अप्रैल, शुक्रवार को निपटाया जा सकता है।
बता दें, प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही प्रत्येक रविवार को सभी बैंकों में अवकाश होता है। आने वाले दिनों में 14 और 15 अप्रैल को भी विभिन्न राज्यों में अवकाश है। इस दौरान अंबेडकर जयंती के साथ ही बंगाली नववर्ष, बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस जैसे राज्यों से जुड़े त्योहारों आ रहे हैं।
10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बैंक बंद।
12 अप्रैल (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार, पूरे भारत में सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल (रविवार): रविवार पूरे भारत में सभी सार्वजनिक और निजी बैंकों के लिए छुट्टी वाला दिन है।
14 अप्रैल (सोमवार) – अंबेडकर जयंती के साथ ही विशु, बिहू, तमिल नव वर्ष जैसे कई क्षेत्रीय नववर्ष समारोह मनाए जाएंगे। इस प्रकार मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल (मंगलवार) – बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू – इन राज्य-विशिष्ट त्योहारों के उपलक्ष्य में असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
20 अप्रैल (रविवार) – ईस्टर संडे पर रविवार को पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल (सोमवार) – गरिया पूजा – स्थानीय आदिवासी त्योहार मनाने के लिए त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
26 अप्रैल (शनिवार) – महीने का चौथा शनिवार होने के कारण पूरे भारत में सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहेंगे।
27 अप्रैल (रविवार) – पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
29 अप्रैल (मंगलवार) – भगवान श्री परशुराम जयंती पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
30 अप्रैल (बुधवार) – लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक बसवन्ना के सम्मान में मनाई जाने वाली बसव जयंती और धन और समृद्धि के लिए शुभ दिन माने जाने वाले अक्षय तृतीया के अवसर पर कर्नाटक और अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।