New Cyber Fraud Alert: साइबर ठग भेज रहे फोटो, ओपन करते ही फोन हैक, खाता खाली

मध्य प्रदेश के जबलपुर में युवक हुआ ठगी का शिकार
फोटो में छिपी होती है खतरनाक वायरस की लिंक
एक्सपर्ट से जानिए धोखाधड़ी के नए तरीके के बारे में
दीपक शुक्ला, – आपके वाट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आएगी। जैसे ही उस फोटो पर क्लिक करेंगे, मोबाइल हैक हो जाएगा और कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से पैसे निकल जाएंगे।
रायपुर पुलिस ने नए तरह के फ्रॉड से लोगों को अलर्ट किया है। इस साइबर फ्रॉड को ‘वाट्सएप इमेज स्कैम’ या ‘मैलिशियस लिंक स्कैम’ कहा जाता है। एक गलत क्लिक आपकी निजी जानकारी और बैंक अकाउंट को खतरे में डाल सकता है।
बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपये निकल गए
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से आया है, जिसमें एक व्यक्ति के वाट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आया। जैसे ही पीड़ित ने उस फोटो पर क्लिक किया, उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपये निकल गए।
फोन में खतरनाक मालवेयर इंस्टॉल हो जाए तो ये करें
फोन को तुरंत ‘सेफ मोड’ में चालू करें। सेफ मोड में जाने से फोन में इंस्टॉल हुए मालवेयर एप आटोमैटिकली डिसेबल हो जाते हैं, जिससे हटाना आसान होता है।
अगर फोन एंड्रॉयड है तो पावर बटन दबाकर रखें। ‘पावर आफ’ पर लांग प्रेस करें। इसके बाद ‘सेफ मोड’ का ऑप्शन चुनें।
आईओएस में सेफ मोड ऑप्शन नहीं होता है, लेकिन अनवांटेड एप को मैन्युअली डिलीट कर सकते हैं।
कोई भी ऐसा एप, जो आपने खुद इंस्टॉल नहीं किया हो या जो अजीब हरकत कर रहा है, उसे तुरंत अन-इनस्टॉल करें।