अंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढनई दिल्लीमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुंबईराज्यरायपुरराष्ट्रीय
G7 Summit In Italy: जी-7 समिट में हिस्सा लेकर भारत लौटे पीएम मोदी, जियोर्जिया मेलोनी के साथ सेल्फी हुई वायरल
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद यह पीएम मोदी का पहला विदेश दौरा था।
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद केंद्र में नई सरकार का गठन हो चुका है, लेकिन राजनीति थमती नजर नहीं आ रही है। विभिन्न मुद्दों पर नेताओं की बयानबाजी जारी है। यहां पढ़िए राजनीति से लेकर क्राइम और आम आदमी से जुड़ी आज की बड़ी खबरें।
इटली में जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह नई दिल्ली लौट आए। इटली से रवाना होने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर अपनी सफल यात्रा के बारे में बताया था। शिखर सम्मेलन के इतर पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और पोप फ्रांसिस सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा की।