तीन दिन में 2 हजार रुपये गिरे सोने के रेट, आगे भी और घट सकते हैं दाम

सोने के दामों में तीन दिन में 2 हजार रुपये की गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें घटकर 3038 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं। इंदौर में सोना 1700 रुपये घटकर 91000 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। आगे भी सोने के दामों में गिरावट की संभावना है।
जनवरी से सोने के भाव में तेजी जारी थी, तब अमेरिका के टैरिफ प्लान से उपजी अनिश्चितता का असर सोने की तेजी के पीछे बताया गया। अब जब टैरिफ लागू हो चुका है तो दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी।
दो दिनों में अमेरिका समेत तमाम बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के शेयर बाजार टूट गए। बाजार टूटे तो सोने में सुरक्षित निवेश यानी सेफ हेवन की मांग बढ़नी थी और सोने के दामों में और उछाल आना था। हालांकि बाजारों में इससे उलट असर देखा जा रहा है।
बाजार टूटने के साथ सोने-चांदी के दाम भी टूटे
तीन दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3150 डॉलर प्रति औंस से घटकर अब 3038 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इसी तरह चांदी भी अब 29.52 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। यानी बाजार टूटने के साथ सोने और चांदी के दाम भी टूटे।
रेसिप्रोकल टैरिफ ने स्टॉक मार्केट को हिलाया तो सोना क्यों गिरा? इस सवाल के जवाब में वित्तीय विश्लेषक महेश नटानी कहते हैं आधारभूत सिद्धांत कहता है कि बाजारों की अनिश्चितता में सोने में सेफ हेवन डिमांड के साथ दाम बढ़ना थे, लेकिन टैरिफ के बाद ऐसा नहीं हुआ।
इसका अर्थ है कि बीते दिनों से सोने की जो तेजी आई थी वो केंद्रीय बैंकों की खरीदी के कारण नहीं बल्कि हेज फंडों के कारण थी। अब जब शेयर बाजार टूटे तो हेज फंडों की ओर से मार्जिन कॉल आने लगी। ऐसे में क्रास सेलिंग के कारण सोने में गिरावट हो रही है।
सभी जगह पैसा लगाते हैं
दरअसल हेज फंड स्टाक, सोना-चांदी, क्रूड आइल और बेस मेटल जैसे सभी जगह पैसा लगाते हैं। ताजा दौर में सोने को छोड़कर सभी जगह घाटे की स्थिति दिख रही है। ऐसे में घाटे की पूर्ति के लिए क्रास सेलिंग या मार्जिन कॉल सोने में आ रही है। यानी हेज फंड सोना बेच रहे हैं।
यही सोने-चांदी की गिरावट का कारण दिख रहा है। ऐसे दौर में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि यदि हेज फंड ही कीमती धातु में गिरावट की वजह है तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता ही सोना और चांदी में आगे और भी गिरावट देखी जा सकती है।
सोना 1700, चांदी 4000 रुपये गिरा
इस बीच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना और चांदी के दाम लगातार तीसरे दिन शनिवार को नीचे फिसलते देखे गए। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को देर रात कामेक्स पर सोना वायदा घटकर 3038 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 29.52 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
इससे इंदौर में सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को इंदौर में सोना केडबरी 1700 रुपये घटकर 91000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी वायदा 4000 रुपये प्रति घटकर 90000 रुपये प्रति किलो रह गई।
पिछले तीन दिनों में इंदौर में सोना जहां 2000 रुपये सस्ता हो चुका है, वहीं चांदी 11200 रुपये तक सस्ती हुई है। दो अप्रैल को इंदौर में सोना 93000 और चांदी 101200 रुपये बिकी थी। घटते दामों को देखते हुए 14 अप्रैल से शुरू हो रह वैवाहिक सीजन में अच्छी खरीदारी की उम्मीद है।