Share Market Alert: शेयर बाजार के लिए स्थिति अच्छी नहीं, सावधान रहें

महेश नटानी, इंदौर। बीते दो-तीन वर्षों में सामान्य खुदरा निवेशकों को शेयर बाजार के प्रति लोभ जागा था। कई लोगों को तो ट्रेडिंग का चस्का लगा था। यह साल ऐसे नए निवेशक जो उत्साह में और दूसरों को देख बाजार में उतरे हैं, उन्हें सबक सिखाता दिख रहा है।
अब निवेशकों को समझ जाना चाहिए कि शेयर बाजार शार्ट टर्म में अच्छा मुनाफा बनाने और पैसा बनाने की जगह नहीं है। बल्कि लांग टर्म में दूरगामी लक्ष्यों को सामने रखते हुए।
क्यों गिरा बाजार और आगे क्या आसार
बाजार की समझ विकसित कर और अच्छे शेयरों में सीमित जोखिम लेते हुए निवेश करने की जगह है। हुआ ये कि बीते दिनों एफआइआइ सेलिंग हुई तो बाजार गिरा। सेबी ने मार्च में सर्कुलर जारी कर एफआइआइ से शार्ट कवरिंग करवाई।
इसके लिए बाध्य किया गया। इससे विदेशी संस्थागत निवेशकों को नुकसान हुआ। दरअसल सेबी तूफान रोकने की कोशिश में जुटा था। इसका असर अब नया वित्त वर्ष शुरू होते ही और नए खाता खुलते ही नजर आ रहा है।
दोहरे घाटे की भरपाई के लिए अब फिर एफआइआइ सेलिंग शुरू हो गई है। लिहाजा जिस तूफान को रोकने के लिए जोर लगाया गया था अब वह दोगुनी गति से आता हुआ दिख रहा है।
लिहाजा आने वाले दिनों में भी शेयर बाजार की स्थिति सुधरती नहीं दिख रही है। आसार है कि आगे भी सेलिंग जारी रहेगी और हो सकता है कि बाजार से खरीदार भी गायब हो जाए। खुदरा निवेशकों को अब बाजार से दूरी बना लेना चाहिए।
वैश्विक परिस्थितियां भी भारतीय बाजार पर असर डालेगी। अभी का समय नए निवेशकों के लिए सीधे स्टाक मार्केट में उतरने का नहीं है। आने वाले दिनों में कंपनियों के वार्षिक नतीजें घोषित होना है। आशंका है कि खराब नतीजें भी बाजार का सेंटीमेंट कमजोर कर सकते हैं।