Mohammed Shami: ‘19वीं मंजिल की बालकनी में खड़े थे मोहम्मद शमी, मन में था सुसाइड का विचार’… मुश्किल वक्त के साथी उमेश यादव ने खोले राज

मोहम्मद शमी आज भले ही टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। शमी ने निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बावजूद सफलता हासिल की। अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने दोस्त शमी से जुड़े अहम खुलासे किए हैं।
HIGHLIGHTS
- टीम इंडिया के सबसे सफल फास्ट बॉलर्स में से एक हैं मोहम्मद शमी
- निजी जिंदगी में झेलना पड़ी कई परेशानियां, पत्नी ने भी किया था केस
- एक इंटरव्यू में खुद बताया था आत्महत्या करने के विचारों के बारे में
एजेंसी, नई दिल्ली (Mohammed Shami):- मोहम्मद शमी जब मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब टीम इंडिया में उनके साथी रहे उमेश यादव ने बहुत साथ दिया। पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगाए, तो शमी को कुछ वक्त अपने घर से दूर रहकर गुजारना पड़ा। उस समय शमी, उमेश यादव के यहां रहे।
अब उमेश यादव ने एक इंटरव्यू में शमी के उस मुश्किल वक्त को याद करते हुए नए खुलासे किए हैं। उमेश यादव ने बताया कि यह वो समय था जब शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे।
बकौल उमेश यादव, ‘जिस दिन मैच फिक्सिंग के आरोप लगे, उस दिन शमी बहुत ज्यादा परेशान थे। वो मेरे घर पर ही ठहरे थे। रात में मैं पानी पीने उठा, तो देखा कि शमी 19वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी पर खड़े थे। मैं समझ गया कि यह शमी की जिंदगी की सबसे लंबी रात है और उनके मन में सुसाइड का विचार चल रहा है।’
…इसके आगे विश्व कप जीतने की खुशी भी फीकी
उमेश यादव ने आगे बताया कि कुछ दिन बाद खबर आई कि बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है। यह शमी की जिंदगी का सबसे खुश दिन था। उस दिन मिली खुशी के आगे वर्ल्ड कप जीतने की खुशी भी फीकी है।
Mohammed Shami: निजी जिंदगी में उलझे पत्नी हसीन जहां ने शमी पर गंभीर आरोप लगाए पहले यूपी में घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया मैच फिक्सिंग में लिप्त होने के के आरोप भी लगाए इस दौरान मो. शमी को बेटी से भी दूर रहना पड़ा विवादों के बीच बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया
Mohammed Shami: मैदान पर हासिल की सफलता
- ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा बने
- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को उनकी जमीन पर हराया
- 3 ODI WC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने
- सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
- ODI में लगातार 3 बार 4 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज