नाइजीरिया ने बड़ी टीम का ‘शिकार’ कर रचा इतिहास, देखने लायक जीत का जश्न
U-19 Womens T20 World Cup 2025: क्रिकेट का खेल पूरी तरह से अनिश्चितताओं का खेल है, जहां कभी भी कुछ भी संभव है। इस खेल में ऐसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला, जहां आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में नाइजीरिया जैसी कमजोर टीम ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को धूल चटा दी। नाइजीरिया की टीम ने रोमांचक मैच में दो रन से जीत करके इतिहास रच दिया।
नाइजीरिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप की पहली जीत
खास बात यह है कि नाइजीरिया की टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है। आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाली नाइजीरिया टीम को वर्ल्ड कप में जीत के लिए सिर्फ एक मैच का इंतजार करना पड़ा, क्योंकि टीम का शनिवार को समोआ के खिलाफ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
13-13 ओवरों का हुआ मैच
मलेशिया के सारावाक में बारिश के चलते मैदान गीला था और पिछले मैच की तरह इस मैच पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन जब बारिश रुकी तो अंपायरों ने मैच 13-13 ओवरों का करने का फैसला किया। नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 65 रन बनाए। स्कोरबोर्ड पर इतने रन देकर किसी को भी टीम की जीत की उम्मीद नहीं थी। लेकिन यहां उनके गेंदबाजों को कुछ और ही मंजूर था, जिन्होंने कीवी खिलाड़ियों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया।
आखिरी ओवर में नौ रन नहीं बना सकी कीवी टीम
इससे न्यूजीलैंड की टीम पर दबाव पूरी तरह बढ़ता चला गया। कीवी टीम एक समय पांच विकेट पर 57 रन बनाकर जीत के काफी करीब दिख रही थी। टीम के पास तब पांच विकेट बाकी थे और उसे एक ओवर में जीत के लिए नौ रनों की दरकार थी। लेकिन यहां नाइजीरिया की लिलियन उदे ने कसी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को दो रनों से रोमांचक जीत दिला दी।