Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंधर्म

Premanand Maharaj क्या आपको पता हैं राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम, इनको जपने से पूरी होगी सभी मनोकामना

इंदौर :- भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए अपने आराध्य के नाम का जप करते हैं। कुछ भगवान के सामने मौन होकर ध्यान करते हैं, कुछ उपवास का सहारा लेते हैं। इन सबको करने के बाद भी आपकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, तो परेशान ना हों। आप राधा रानी के नामों का जाप कर सकते हैं। इसमें बहुत शक्ति होती है, जिससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज जी राधा रानी की पूजा में लीन रहते हैं। उन्होंने राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम बताए हैं, जिनका जप कर आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने राधा रानी के 28 नामों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इन नामों का किस तरह से जाप करना चाहिए। प्रेमानंद महाराज ने वीडियो में दावा करते हुए कहा कि राधा किशोरी जी के इन 28 नामों का जप से विश्व की ऐसी कोई समस्या नहीं है, जो हल ना हो पाए। आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी। आप जो मांगोगे वह मिलेगा, फिर चाहे वह लौकिक चीज हो या पारलौकिक चीज हो।

ये हैं राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम

1राधा
2रासेश्वरी
3रम्या
4कृष्ण मत्राधिदेवता
5सर्वाद्या
6सर्ववन्द्या
7वृन्दावन विहारिणी
8वृन्दा राधा
9रमा
10अशेष गोपी मण्डल पूजिता
11सत्या
12सत्यपरा
13सत्यभामा
14श्री कृष्ण वल्लभा
15वृष भानु सुता
16गोपी
17मूल प्रकृति
18ईश्वरी
19गान्धर्वा
20राधिका
21रम्या
22रुक्मिणी
23परमेश्वरी
24परात्परतरा
25पूर्णा
26पूर्णचन्द्रविमानना
27भुक्ति- मुक्तिप्रदा

28 भवव्याधि-विनाशिनी

मंत्रों का जाप करते समय इन बातों का रखें ध्यान

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि आपका जीवन बुराइयों में फंसा हुआ है। आप मांस-मदिरा का सेवन करते हैं। आपके मन में बुरे विचार आते हैं। आप अहंकारी हैं। उसके बाद आप सोच रहे हैं कि किसी महात्मा को लाखों रुपये देकर अपने पूजा करवाकर पुण्य पा लेंगे, तो नर्क में जाओे। यह ऐसे काम नहीं करता है।

राक्षस भी पहले के समय में अनुष्ठान करते थे, तो पहले नियमों का पालन करते थे। उसके बाद ही उनकी मनोकामनाएं पूरी होती थीं। मंत्रों का जाप करते समय ध्यान रखें कि मन में भक्ति का भाव होना जरूरी है। तब जाकर तुमको उसका लाभ प्राप्त होगा।

इन मंत्रों का जाप (Mantra Of Radha Krishna)

ऊं ह्नीं राधिकायै नम:।

ऊं ह्नीं श्रीराधायै स्‍वाहा।

ओम ह्रीं श्रीराधिकायै नम:।

ऊं ह्नीं श्री राधायै स्‍वाहा।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button