Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंराजनीतीराज्यराष्ट्रीय

साल 2024 का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम… पीएम मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ के जरिए दिया एकता का संदेश

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि नया साल आने में अब चंद दिन बचे हैं। उन्होंने 26 जनवरी 2025 का जिक्र किया और कहा कि संविधान लागू हुए 75 साल पूरे होंगे। पीएम मोदी ने प्रयागराज कुंभ के माध्यम से एकता का संदेश देने की कोशिश भी की।

प्रयागराज महाकुंभ में तकनीकी सुविधाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने दो नारे दिए। पहला – ‘महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश’ और दूसरा ‘गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा’।

Mann Ki Baat Highlights Dec 29, 2024

  • 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है, हमारा मार्गदर्शक है।
  • देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
  • अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। ‘मन की बात’ के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से मेरा आग्रह है, इस वेबसाइट पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें।
  • महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परम्पराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।

पीएम मोदी ने बताया क्या खास होगा कुंभ में

पहली बार कुंभ आयोजन में Al चैटबॉट का प्रयोग होगा। Al चैटबॉट के माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस चैटबॉट से कोई भी टेक्स्ट टाइप करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।

KTB यानी कृष, तृष और बाल्टीबॉय
पीएम ने कहा कि KTB यानी कृष, तृष और बाल्टीबॉय… आपको शायद पता होगा कि ये बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज है और इसका नाम है KTB– भारत हैं हम अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है। ये तीन एनीमेशन कैरेक्टर हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती। हाल ही में इसका सीजन-2 बड़े ही खास अंदाज में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा में लांच हुआ।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button