Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंराजनीतीराज्यराष्ट्रीय
संसद सत्र से पहले पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना- ‘मुट्ठी भर लोग हुड़दंग करते हैं, जनता सजा भी देती है’
नई दिल्ली :- संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस दौरान कई अहम बिल सदन में रखे जाएंगे। हालांकि कई मुद्दों पर विपक्ष के हंगामा करने की भी आशंका है।
इस बीच, संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने दौरान विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, संसद में स्वास्थ्य चर्चा होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग हुड़दंग करते हैं।
बकौल पीएम मोदी, संसद में मुट्ठी भर लोग हुड़दंग करते हैं। जनता सब देखती और समझती है। ऐसे लोगों को समय-समय पर चुनावों में जनता सजा भी देती है। हंगामे के कारण नए सांसदों के विचार देश तक नहीं पहुंच पाते हैं।