Balaghat News: बालाघाट के कोठियाटोला में पुलिस व नक्सलियों की मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
मध्य प्रदेश में नक्सली उन्मूलन में बालाघाट पुलिस को लगातार सफलता मिलती जा रही है। हाल ही में बालाघाट पुलिस की इस वीरता भरे कार्यों के चलते मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने बालाघाट पहुंचकर 28 पुलिसकर्मियों को क्रम से पूर्व पदोन्नति दी है, जिसके कुछ दिन बाद ही एक बार फिर बालाघाट पुलिस के हाथ सफलता लगी है।
HIGHLIGHTS
- एसीएम रैंक के 14 लाख के इनामी नक्सली था।
- उकास उर्फ सोहन बस्तर बीजापुरका निवासी था।
- पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पुष्टि की है।
बालाघाट (Balaghat News):- नक्सली उन्मूलन के दौरान बालाघाट पुलिस को फिर सफलता मिली है। पुलिस ने एसीएम रैंक के 14 लाख के ईनामी नक्सली को मार गिराया है, जिसकी पुष्टि भी पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने की है।
कोठियाटोला के समीप हुई मुठभेड़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठियाटोला के समीप पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
मारा गया नक्सली बस्तर बीजापुर निवासी था
पुलिस ने जिस नक्सली को मार गिराया है उसकी पहचान बस्तर बीजापुर निवासी उकास उर्फ सोहन केबी डिवीजन एसीएम के रूप में की है, जिसके ऊपर 14 लाख रुपये का ईनाम भी हैं।