Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढराजनीतीराज्यरायपुरराष्ट्रीय

मनी लांड्रिंग और टेरर फंडिंग के खिलाफ इंदौर में बनेगी रणनीति, यूरेशियन ग्रुप की बैठक शुरू

इंदौर :- यूरेशियन ग्रुप (ईएजी) की पांच दिवसीय बैठक इंदौर में शुरू हो गई है। इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मनी लांड्रिंग, टेरर फंडिंग, साइबर क्राइम जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। बैठक में मनी लांड्रिंग एवं आतंकवाद के वित्त पोषण के खिलाफ विश्वव्यापी रणनीति बनाई जाएगी।

यूरेशियन ग्रुप (ईएजी) की बैठक से पहले औपचारिक बैठक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुई। शुरुआती सत्र में इएजी के चेयरमैन और एजिक्यूटिव सेकेट्री ने ग्रुप की बैठक का उद्देश्य और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भरतीय दल के एचओडी विवेक अग्रवाल, कलेक्टर आशीष सिंह और 16 देशों और 13 संगठनों के एचओडी शामिल रहे। मंत्री विजयवर्गीय ने ईएजी के चेयरमैन का स्वागत किया।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, सभी मेहमानों का इंदौर में स्वागत है, वसुदैव कुटुंबकम की परिकल्पना साकार हो रही हैं। कोविड का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा भारत ने 100 अन्य देशों को वैक्सीन भेजी। भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। साइबर क्राइम से मुक़ाबला करने की जरूरत है। इंदौर को इस अहम कार्यक्रम की मेजबानी मिलने पर कार्यक्रम के चेयरमेन को धन्यवाद दिया।

यह यूरेशियन ग्रुप की 41वीं बैठक है, जो 29 नवंबर तक इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में चलेगी। पहले दिन आतंकवादियों द्वारा धन जुटाने के लिए उपयोग किए जाने वाले साधनों और संगठन और उनके बीच धन स्थानांतरित करने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

इंदौर पहुंच रहे हैं 196 डेलीगेट

अंतिम दिन ईएजी प्लानेरी बैठक का प्रमुख सेशन होगा। इसमें निष्कर्ष का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। आयोजन में सम्मिलित होने के लिए 16 देश और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 196 डेलीगेट इंदौर पहुंच रहे हैं। वहीं, रविवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में भारतीय अधिकारियों के साथ रूस के एचओडी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई।

चीन का दल भी पहुंचा इंदौर
इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि रविवार शाम को चीन का पांच सदस्यीय दल इंदौर पहुंचा है। अब तक 150 डेलीगेट इंदौर पहुंच चुके हैं।

मेहमानों के स्वागत-सत्कार से लेकर परिवहन, भोजन, ठहरने और भ्रमण की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि अतिथि देवो भव: का अच्छा अनुभव लेकर प्रतिनिधि इंदौर से लौटें।

आखिरी दिन ईएजी का मुख्य सेशन
पांच दिनी बैठक में प्रत्येक दिन प्रतिनिधि मनी लांड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 26 नवंबर को ईएजी के चेयरमैन सभी के साथ बैठक करेंगे। वहीं 27 नवंबर को शाम चार बजे प्रतिनिधियों के लिए मांडू भ्रमण की व्यवस्था की गई है। 29 नवंबर को 41वीं ईएजी प्लानेरी बैठक का प्रमुख सेशन होगा और इसमें बैठक में निकले निष्कर्ष का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।

पहले दिन पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम

सोमवार को बैठक के पहले दिन सुबह सभी प्रतिनिधि आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पर ग्रुप फोटो शूट होगा। इसके बाद आतंकवादियों द्वारा धन जुटाने के लिए उपयोग किए जाने वाले साधनों और संगठन और उनके बीच धन स्थानांतरित करने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

35 से 40 प्रतिनिधि शाम चार बजे पास में गार्डन में पौधारोपण भी करेंगे। शाम को 6.30 बजे से डेली कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई है।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button