अन्य ख़बरें
PM मोदी पर कवासी लखमा के विवादित बयान पर भाजपा ने EC से की शिकायत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादित बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। भाजपा ने कवासी लखमा की उम्मीदवारी रद्द कर अपराध दर्ज तथा चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। लखमा ने चुनाव-प्रचार के दौरान एकसभा में हलबी भाषा में कहा था कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेन्द्र मोदी ढोलतोर। यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेन्द्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।
इसी बयान को लेकर भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी समेत अन्य नेता निर्वाचन कार्यालय में शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। प्रतिनिधमंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए अनुचित भाषा का प्रयोग तथा बीजापुर के कुटरू में नौ अप्रैल को विवादित बयान दिया गया है।