Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंराष्ट्रीयव्यापारस्वास्थ्य

घर बैठे आसानी से बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज

इंदौर :- आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोग घर बैठे-बैठे आसानी से अपना कार्ड बनवा सकते हैं। जरूरी नहीं है कि उन्हें कार्ड बनवाने के लिए शासकीय कार्यालय जाना पड़े। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जिससे उन्हें आर्थिक चिंताओं से मुक्त करते हुए एक स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता मिल सके।

सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने की मंजूरी दी गई है। 29 अक्टूबर को योजना का शुभारंभ हो चुका है। योजना के लिए पात्रता का निर्धारण केवल आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड एवं समग्र फैमिली आइडी की आवश्यकता होगी।

पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। ऐसे वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और उनका परिवार पहले से ही योजना के तहत कवर है, तो भी उन्हें अपने लिए अतिरिक्त पांच लाख रुपये तक का वार्षिक टापअप कवरेज मिलेगा। इसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं) के साथ साझा नहीं कर सकेंगे। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 25 लाख तक का वार्षिक कवरेज मिलेगा।

ईएसआइ वाले भी योजना में पात्र
वे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 70 वर्ष और उससे अधिक हैं और वे केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, वे अपनी मौजूदा योजना या आयुष्मान भारत में से किसी एक को चुन सकते हैं। योजना चयन करने का विकल्प एक बार ही दिया जाएगा। यह स्पष्ट किया गया है कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वे वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआइ) योजना के अंतर्गत आते हैं, वे भी आयुष्मान योजना के तहत लाभ उठा सकेंगे।

पहले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें
पात्र वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल एवं आयुष्मान एप के माध्यम से किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी अपना पंजीकरण वेब पोर्टल अथवा आयुष्मान एप के माध्यम से कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक पहले अपना आधार एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर तथा थंब प्रिंट अपडेट करवा लें, ताकि बिना किसी परेशानी के आयुष्मान कार्ड का पंजीयन हो सके।

आयुष्मान योजना के लिए दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

आयुष्मान के लिए ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: आयुष्मान एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: यूजर लागिन बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें और फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
स्टेप 3: अपने नाम, राशन कार्ड या आधार संख्या के जरिए अपनी पात्रता जांचें।
स्टेप 4: यदि आप पात्र हैं, तो अपने और अपने परिवार के सदस्यों के विवरण का सत्यापन आधार ई-केवायसी के माध्यम से करें।
स्टेप 5: सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद अपने मोबाइल से अपना फोटो खींचकर अपलोड करें। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button