Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंधर्मराष्ट्रीय

रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में आज रात तक होगा श्रृंगार, कल खुलेंगे मंदिर के पट, सीएम करेंगे आरती

रतलाम :- दीपोत्सव में श्रद्धालुओं द्वार दिए जाने वाले जेवर, नकदी आदि से श्रृंगार के लिए देश भर में प्रसिद्ध माणक चौक स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में धनतेरस के दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सीएम का दौरा संक्षिप्त रहेगा और वे मंदिर में दर्शन, आरती करके वापस रवाना हो जाएंगे।

मालूम हो कि अभी मंदिर में श्रृंगार का दौर चल रहा है, जो सोमवार रात को पूरा हो जाएगा। सामग्री देने वालों की संख्या 1300 तक पहुंच गई है। नोटों की लड़ियों से मंदिर परिसर को सजाया गया है।

मुख्यमंत्री के आने की तैयारियां शुरू

  • श्रृंगार व सजावट के बाद धनतेरस के दिन मंगलवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के पट खोले जाएंगे। भाई दूज तक पांच दिन लगातार पट खुले रहेंगे और दर्शन किए जा सकेंगे। मंदिर में सीएम के आने को लेकर रविवार को दिन भर तैयारी चलती रही।
  • कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार ने बंजली हवाई पट्टी से मंदिर तक निरीक्षण कर सीएम के काफिले को लाने व ले जाने के लिए मार्ग तय किया है। कलेक्टर, एसपी, एएसपी राजेश खाखा ने भी इंतजाम देखे और जरूरी निर्देश दिए।
  • बताया जाता है कि सीएम के कारकेड में अधिकांश वाहनों को गणेश देवरी के पहले रोक कर पलटा लिया जाएगा, जबकि मंदिर परिसर तक कुछ वाहन आएंगे। मुख्यमंत्री गणेश देवरी से माणकचौक थाने के सामने से होकर मंदिर तक पहुचेंगे।
  • मंदिर में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित पुजारी व एक दो अन्य व्यक्ति रहेंगे। सीएम के दोपहर 12 बजे तक रतलाम आने व एक बजे तक वापस जाने की संभावना है।
  • व्यापार प्रभावित न हो, इस पर ध्यान
  • भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि सीएम के दौरे में त्योहारी व्यापार, खरीदी प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। ट्रैफिक भी सुचारू रहेगा और गैर जरूरी बेरीकेडिंग नहीं होगी। प्रशासनिक स्तर पर भी इस संबंध में चर्चा कर जानकारी दी गई है।

सीएम के दौरे को लेकर मंत्री काश्यप ने ली बैठक

मुख्यमंत्री मोहन यादव के रतलाम दौरे की तैयारियों को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने रविवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली। दीपोत्सव पर्व पर पहली बार मुख्यमंत्री के रतलाम आने पर भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री का 29 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे नगर आगमन संभावित है। बैठक के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, विनोद यादव, कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य डागा, मंडल महामंत्री राकेश परमार, नंदकिशोर पंवार, सुबेंद्र गुर्जर, धर्मेंद्रसिंह देवड़ा आदि उपस्थित रहे।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button