सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे लोकार्पण
बिलासपुर :- शहर के कोनी में 200 करोड़ की लागत से बने सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से वर्चुअल करेंगे। इस दौरान यहां मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे। कोनी में बनाए गए इस अस्पताल के संचालन से क्षेत्र के साथ ही संभाग की चिकित्सकीय सुविधा बेहतर हो जाएगी और जटिल से जटिल बीमारी का इलाज हो सकेगा।
उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू रहेंगे। अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे। अन्य विशेष अतिथि के तौर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बिल्हा विधायक धरमलाम कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया की मौजूदगी रहेगी।
लाइव सुनेंगे पीएम मोदी को
आम लोग यहां प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण सुन सकेंगे। इसके लिए भी अस्पताल परिसर में विशेष व्यवस्था की गई है। पहुंचने वाले लोगों के लिए परिसर में बैठने की व्यवस्था की गई है, जो प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएम मोदी को सुनेंगे। इसकी व्यापक तैयारी की गई है।
सिम्स और जिला अस्पताल के मरीजों की होगी सूक्ष्म जांच
लोकार्पण अवसर पर ही सिम्स और जिला अस्पताल में प्रारंभिक रूप से चयनित मरीजों की इस अस्पताल में सूक्ष्म जांच होगी। सभा स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाल भी लगाया जाएगा। मुख्य रूप से इसमें सिम्स एवं जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में पिछले 10 माह में आए बदलाव को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, सीएमएचओ डा़ प्रमोद तिवारी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
प्रथम तल में आपातकालीन, दूसरे तक में ओपीडी
अस्पताल के नोडल अधिकारी डा़ बीपी सिंह ने बताया कि अस्पताल के प्रथम तल में आपातकालीन और पंजीयन हाल की सुविधा दी जाएगी। दूसरे तल में ओपीडी का संचालन होगा। ओपीडी संभालने के लिए डाक्टरों के 16 कक्ष तैयार किए गए है, जहां पर यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी, न्यूरो सर्जरी एवं जनरल मेडिसीन के मरीजों की जांच की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे वार्ड, आइसीयू का संचालन किया जाएगा और इसके बाद सभी डिपार्टमेंट चालू किए जाएंगे।