एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी, शिकागो जा रही फ्लाइट कनाडा डायवर्ट
नई दिल्ली :- दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी दी गई है। एयर इंडिया की AI 127 फ्लाइट को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली धमकी के कारण कनाडा के इकालुइट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया है। इस घटना ने यात्रियों और चालक दल को परेशान कर दिया है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस मामले पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि कई ऑपरेटरों को कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से धमकी मिली है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। विमान के उतरने के बाद यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने न केवल यात्रियों के मन में घबराहट पैदा कर दिया है, बल्कि एयरलाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर पर भी सवाल उठा दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एयर इंडिया इस खतरे को गंभीरता से ले रही है।
एयर इंडिया के विमान को 24 घंटे में मिली तीन धमकियां
15 अक्टूबर को जयपुर से आ रहे 132 यात्रियों को लेकर आ रहे एयर इंडिया के बोइंग 737- मैक्स 8 विमान में बम की धमकी मिली। उसके बाद अयोध्या एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह 24 घंटे में तीसरी बार बम से फ्लाइट को उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले सोमवार को मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई एयर इडिंया की फ्लाइट में बम रखने की सूचना मिली थी। उसके बाद पूरी फ्लाइट अफरा-तफरी वाली स्थिति पैदा हो गई थी। पायलट ने तुरंत ही फ्लाइट की दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई थी।