सरकार ने संसदीय समितियों का किया गठन, शशि थरूर विदेश मामले और अनुराग ठाकुर, कंगना को मिली ये जिम्मेदारी
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी रक्षा संबंधी समिति के सदस्य बनाए गए, सोनिया का नाम किसी समिति में नहीं
- भाजपा के सहयोगी तेदेपा, जदयू, शिवसेना व एनसीपी भी एक-एक समिति का करेंगे नेतृत्व
नई दिल्ली:- संसद की स्थायी समितियों का गठन कर दिया गया है। भाजपा के भर्तृहरि महताब वित्त संबंधी समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि कांग्रेस के शशि थरूर विदेश मामलों संबंधी संसदीय समिति की कमान संभालेंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रक्षा संबंधी समिति के सदस्य बनाए गए हैं। हालांकि सोनिया गांधी का नाम किसी भी समिति में नहीं है।
ये समितियां विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज पर नजर रखती हैं
भाजपा के प्रमुख सहयोगी दल जैसे तेदेपा और जदयू के अलावा चुनावी राज्य महाराष्ट्र में उसके सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी एक-एक समिति का नेतृत्व करेंगे। राज्यसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। अलग-अलग मंत्रालयों की इन स्थायी संसदीय समितियों में सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं। यह समितियां विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज पर नजर रखती हैं।