Air Fare: ऑफ सीजन ने गिराया हवाई किराया, रायपुर से दिल्ली और मुंबई जाने के लिए अब देने होंगे सिर्फ इतने रुपये
बारिश के मौसम में हवाई यात्राएं कम हो जाती है, तो विमानन कंपनियों पर भी इसका असर पड़ता है और वे हवाई किराया कम करती है। बीते दो सप्ताह से रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में कमी आई है। 17 जून से 23 जून वाले सप्ताह में 47560 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है।
रायपुर। बारिश का मौसम शुरू होते ही अब स्कूल-कालेज भी खुल गए है और इसके चलते हवाई यात्राएं भी कम होने लगी है। इसके चलते विमानन कंपनियों द्वारा भी अपने हवाई किराये में कमी की गई है और 10 से 12 हजार रुपये तक पहुंच गया रायपुर से दिल्ली व रायपुर से मुंबई का हवाई किराया 6500 से 8000 रुपये तक हो गया है। इन क्षेत्रों के साथ ही और भी कई क्षेत्रों के हवाई किराये में कमी आई है।
ट्रैवल्स संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि इन दिनों रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया 7000 से 8000 रुपये तक उपलब्ध है। वहीं रायपुर से मुंबई का हवाई किराया भी 6500 से 7000 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही रायपुर से बैंगलुरू 8000 रुपये, रायपुर से हैदराबाद 7500 रुपये, रायपुर से कोलकाता 6500 रुपये तक उपलब्ध हो रहा है।
उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में हवाई यात्राएं कम हो जाती है, तो विमानन कंपनियों पर भी इसका असर पड़ता है और वे हवाई किराया कम करती है। मालूम हो कि पिछले महीने 21 जून को दिल्ली से रायपुर का हवाई किराया 20 हजार रुपये पार हो गया था। ट्रैवल्स संचालकों का कहना था कि विमानन कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाना चाहिए।
लगातार दो हफ्तों से कम हुई हवाई यात्रियों की आवाजाही
बीते दो सप्ताह से रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में कमी आई है। 17 जून से 23 जून वाले सप्ताह में 47560 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई, जो इसके पिछले सप्ताह की तुलना में 2.44 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार 24 से 30 जून वाले सप्ताह में 46438 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई, जो 2.36 प्रतिशत कम रही। इसी प्रकार बीते 15 दिनों में 652 उड़ानों का संचालन हुआ।
रायपुर विमानतल में चौथा एयरोब्रिज का प्रस्ताव
स्वामी विवेकानंद विमानतल में आने वाले दिनों में हवाई यात्रियों को एक और नई सौगात भी मिलने वाली है। नई सौगात के रूप में विमानतल में चौथा एयरोब्रिज भी शुरू होगा।