आज से चार दिन बीएड में प्रवेश के लिए भरें आवेदन, आनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया; एमबीए के लिए अंतिम अवसर
जबलपुर :- बीएड,एमएड समेत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक बार फिर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 14 से 18 सितंबर के बीच प्रवेश के लिए पंजीयन करवाया जा सकता है। आनलाइन यह पूरी प्रक्रिया होगी। जिसमें इसी बीच दस्तावेजों का सत्यापन होगा। 20 सितंबर को मेरिट के आधार पर सूची जारी होगी। यह प्रवेश प्रक्रिया का तृतीय चरण का एक अतिरिक्त चरण है।
इस वजह से सीट हर बार रिक्त बन जाती है
बीएड,एमएड की कई सीट रिक्त बनी हुई है जिसमें प्रवेश लेने के लिए हजारों विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं। हर बार नए सिरे से पंजीयन की प्रक्रिया होने के कारण जिन्हें सीट आवंटित होती है वे विद्यार्थी प्रवेश नहीं लेते हैं जिसकी वजह से सीट हर बार रिक्त बन जाती है।
एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश करने का अंतिम अवसर
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में प्रोग्राम में सीएलसी राउंड में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 सितंबर तकनीकी शिक्षा संचालक भोपाल के एमपी आनलाइन में आनलाइन रजिस्ट्रेशन का अवसर है तथा 15 सितंबर को साढ़े दस बजे से विश्वविद्यालय प्रबंधन संस्थान रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय मैं रिपोर्टिंग का समय है इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में भी इस विषय पर जानकारी ले सकते हैं।