Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरें

इंदौर में नर्सिंग परीक्षा में मामा की जगह पेपर देते पकड़ा गया भांजा, फोटो देखकर खुली पोल

इंदौर के अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय में चल रही परीक्षा में किशोर गौतम के स्थान पर शशांक शेखर परीक्षा दे रहा था। जांच में जब फोटो और अलग दिखा तो आधार कार्ड मांगा गया। इसके बाद उसकी पोल खुल गई।

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने शशांक शेखर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
  • उसने एडमिट कार्ड से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लिया था।
  • आरोपित ने पुलिस को बताया कि किशोर उसका मामा है।

इंदौर(Indore News) :- नर्सिंग की परीक्षा में पुलिस ने फिर एक ‘मुन्नाभाई’ को पकड़ा है। आरोपित मामा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है। इस संबंध में बिहार के गिरोह के सक्रिय होने का शक है। पुलिस होटल-लॉज में सर्चिंग कर रही है।

संयोगितागंज पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में भी लिया है। अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय लोकमान्य नगर में जीएनएम प्रथम नर्सिंग की परीक्षा का आयोजन था। डॉक्टर अजीत पालसिंह ने पुलिस को बताया कि परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक का था।

आधार कार्ड मांगा तो खुल गई पोल
किशोर गौतम के स्थान पर शशांक शेखर परीक्षा दे रहा था। एडमिट कार्ड से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लिया था। प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक के फोटो में भिन्नता होने पर पूछताछ की गई। आधार कार्ड मांगा तो पोल खुल गई।

इसके बाद नर्सिंग काउंसिल को सूचना दी और आरोपित को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शशांक शेखर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। आरोपित ने बताया किशोर उसका मामा है। वह फर्जी तरीके से परीक्षा देने आया था। इसके पूर्व संयोगितागंज पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है। एक होटल से शिवेंद्र कुमार, अंजय कुमार, राजू कुमार, शिवम कुमार, हिमांशु कुमार और अमन को हिरासत में लिया है।

पहले चाचा की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया था भतीजा
इंदौर में पिछले दिनों शासकीय नर्सिंग कॉलेज में जनरल नर्सिंग की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला कि नाम सुजीत रोहित राज है औश्र वह बिहार के नालंदा का रहने वाला है। वह अपने चाचा जितेंद्र कुमार की जगह परीक्षा देने आया था। उसके चाचा की तबीयत खराब हो गई थी।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button