Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढनई दिल्लीमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुंबईरायपुरराष्ट्रीयव्यापार

Good News: EPFO खाताधारकों को मिलेंगे एक करोड़ रुपये, करना होगा PF से जुड़ा छोटा-सा काम

पीएफ में निवेश सुरक्षित विकल्प माना जाता है। इसमें कर्मचारियों को सरकार अच्छा ब्याज देती है। खास बात यह है कि पीएफ अकाउंट में निवेश के बाद मिलने वाली राशि पर इनकम टैक्‍स भी नहीं लगता। यदि नौकरीपेशा व्यक्ति अपने पीएफ अकाउंट को रेग्‍युलर मेंटेन करें, तो उसे एक करोड़ रुपये से अधिक राशि मिल सकती है। यहां आपको वो तरीका बताते हैं।

HIGHLIGHTS

  • पीएफ अकाउंट पर मिल रहा 8.25 प्रतिशत ब्याज
  • 10 साल बाद मिल सकता है पेंशन पाने का लाभ
  • कर्मचारियों को आयकर पर भी मिलती है छूट

बिजनेस डेस्क, इंदौर (PF Fund Transfer Scheme):- हर नौकरीपेशा व्यक्ति का पीएफ अकाउंट होता है। इसमें हर माह कर्मचारी के मूल वेतन में से 12 प्रतिशत राशि जमा होती है, इतनी ही राशि कंपनी अपनी ओर से भी जमा करती है। पीएफ निवेश का एक बेहतर विकल्प है। कई बार देखने में आता है कि कई कर्मचारी तीन से चार साल बाद ही नौकरी बदल लेते हैं। इस दौरान वे अपने पीएफ अकाउंट से पूरा पैसा भी निकाल लेते हैं।

ईपीएफओ (EPFO) के नियम के अनुसार ऐसा करने पर उनकी पीएफ सदस्‍यता खत्‍म हो सकती है। यदि कर्मचारी पीएफ नए अकाउंट में ट्रांसफर करवाते हैं, तो उन्हें दोहरा लाभ मिल सकता है। यहां आपको बताते हैं, नौकरी बदलने के दौरान आपके पास क्या विकल्प मौजूद होते हैं।

क्या है विकल्प
नौकरी बदलने के दौरान पीएफ से पूरा पैसा निकालने के बजाए आप पीएफ फंड ट्रांसफर करवा सकते हैं। इससे आपको जमा फंड पर कंपाउंड ब्याज मिलता रहेगा। साथ ही ईपीएफ की सदस्यता भी निरंतर बनी रहेगी। इतना ही नहीं आप 10 साल लगातार नौकरी के बाद EPFO की पेंशन पाने के भी हकदार बन जाते हैं।

कैसे मिलेंगे एक करोड़ रुपये
उदाहरण के तौर यदि आपका मूल वेतन 15 हजार रुपये है और आप और आपकी कंपनी की ओर से करीब 3600 रुपये हर माह पीएफ खाते में जमा होते हैं। पीएफ अकाउंट पर फिलहाल 8.35 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इसके अनुसार, 15 साल बाद आपको करीब 12 लाख 94 हजार रुपये मिल सकते हैं।

इसके अलावा 30 साल बाद आपको 55 लाख 46 हजार और 40 साल बाद आपको 1 करोड़ 29 लाख रुपये से अधिक राशि मिल सकती है। यहां बता दें कि यह राशि आपको तभी मिलती है, जब आपका पीएफ खाता रेग्‍युलर हो, इसमें हर माह राशि जमा होती हो।

आयकर पर मिलती है छूट
पीएफ अकाउंट पर आपको न सिर्फ अच्छे ब्याज का फायदा मिलता है, बल्कि आयकर पर छूट भी मिलती है। दरअसल, पीएफ पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि को आयकर से मुक्त रखा गया है।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button