Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढनई दिल्लीमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुंबईराजनीतीराज्यरायपुरराष्ट्रीयव्यापार

Gold-Silver Rate: बजट के बाद सोना-चांदी हुए धड़ाम, भाव में गिरावट, देखें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price: इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से गोल्ड के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। सरकार ने सोने-चांदी पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी में कटौती की है, जिसके बाद कीमतों में कमी देखने को मिल रही है।

HIGHLIGHTS

  • 64 हजार से भी कम हुआ 22 कैरेट सोने का भाव।
  • टैक्स घटते ही पीली धातु के रेट में भारी गिरावट।
  • 999 शुद्धता वाली चांदी 84862 रुपये पर आ गई।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली:- Gold-Silver Price 24 July 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार (23 जुलाई) को पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोल्ड-सिल्वर पर सीमा शुल्क घटाने का एलान किया। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को घटाकर 6% कर दिया गया है। बजट से पहले 15% कस्टम ड्यूटी लगती थी। इस बीच दोनों धातु की कीमतों में गिरावट आई है। IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत 69,151 रुपये पर आ गई है। बुधवार सुबह इसकी कीमत 69,194 रुपये थी। गोल्ड में 43 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

मंगलवार को सोने का भाव
इससे पहले मंगलवार सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत 72609 रुपये थी। बजट के बाद गोल्ड की कीमत में गिरावट देखी गई। शाम को पीला धातु घटकर 69602 रुपये रह गया।

चांदी की कीमत में गिरावट
बजट से पहले चांदी कीमत 87576 रुपये प्रति किलोग्राम थी। बजट के बाद शाम को कीमत घटकर 84919 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं, बुधवार को सिल्वर की कीमत 84862 रुपये प्रति किग्रा दर्ज की गई। चांदी की कीमत में 2714 रुपये की कमी आई है।

24 जुलाई 2024 सोने-चांदी का भाव

सोना/चांदीशुद्धताAMPM
सोना9996919469151
सोना9956891768874
सोना9166338263342
सोना7505189651863
सोना5854047940453
चांदी9998489784862

23 जुलाई 2024 सोने-चांदी का भाव

सोना/चांदीशुद्धताAMPM
सोना9997260969606
सोना9957231869323
सोना9166651063755
सोना7505445752202
सोना5854247640717
चांदी9998757684919
Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button