Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढनई दिल्लीमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुंबईराजनीतीराज्यरायपुरराष्ट्रीयव्यापार

अच्‍छी खबर : मध्‍य प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक संविदा कर्मचारियों का वेतन तीन हजार रुपये तक बढ़ेगा

मध्‍य प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खबर है। प्रदेश सरकार के वित्‍त विभाग ने इनके लिए उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक के आधार पर इंक्रीमेंट देना तय कर दिया है। इसके अनुसार इनके वेतन में 700 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।

HIGHLIGHTS

  • वित्त विभाग ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय की वार्षिक वेतन वृद्धि।
  • यह बढ़ी हुई राशि एक अप्रैल 2024 से 3.85 प्रतिशत की दर से भुगतान की जाएगी।
  • लोकसभा चुनाव के चलते इसका निर्धारण रुका था, अब संविदा नीति में मिलेगा पैसा।

भोपाल :- प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन एक अप्रैल 2024 से 700 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक बढ़ जाएगा। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर सरकार ने संविदा कर्मचारियों को 3.85 प्रतिशत की वृद्धि दर से वार्षिक वेतन वृद्धि देने का निर्णय लिया है। इसके लिए बजट में प्रावधान भी रखा गया है।

संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के स्थान पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि देने का प्रावधान है। 22 जुलाई 2023 को संविदा नीति के अंतर्गत जारी किए गए निर्देश अनुसार प्रतिवर्ष एक अप्रैल को संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि की जाएगी।

3.87 प्रतिशत की दर से वार्षिक वेतन वृद्धि के आदेश जारी
लोकसभा चुनाव के कारण इसका निर्धारण नहीं हो पाया था। अब वित्त विभाग ने 3.87 प्रतिशत की दर से वार्षिक वेतन वृद्धि के आदेश जारी किए हैं, जो एक अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगे।

हालांकि, मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर का कहा है कि भारत सरकार ने जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी किया है उसमें दर 5.39 प्रतिशत है। प्रदेश में यह दर 3.87 रखी गई है।

किसे कितना होगा लाभ

पदलाभ (रुपये में)
भृत्य /चौकीदार785
वाहन चालक987
लिपिक987
डाटा एंट्री ऑपरेटर-1188
सहायक वार्डन1,281
मोबाइल स्त्रोत सलाहकार1,281
लेखापाल1,281
एमआइएस कार्डिनेटर1,660
स्टेनोग्राफर1,425
ड्राफ्ट्समैन1,660
उपयंत्री1,660,
बीआरसी1,670
एपीसी जेंडर1,670
एपीसीआईडी1,660
व्याख्याता1,830,
प्रोग्रामर2,160
सहायक परियोजना वित्त-2,160
सहायक यंत्री2,169
सहायक प्रबंधक2,535
Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button