Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़राजनीतीराज्यरायपुर
बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, 20 अगस्त तक जेल भेजा, पुलिस-समर्थकों में झड़प ||

बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। यादव ने बयान दर्ज कराने के चार नोटिसों का जवाब नहीं दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गिरफ्तारी की आलोचना की है।
भिलाई। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में बीते 10 जून को हुई आगजनी और हिंसा के मामले में शनिवार को भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल, कलेक्ट्रेट घेराव से पहले हुई सभा में देवेंद्र यादव भी दिखाई दिए थे। सुबह सात बजे बलौदाबाजार पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार करने भिलाई पहुंची थी। 10 घंटे तक चले सियासी ड्रामे के बाद शाम 5.45 बजे उनकी गिरफ्तारी हुई।