Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंगुजरातछत्तीसगढनई दिल्लीबिहारमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुंबईराज्यरायपुरशिक्षा

सिमरोल केंद्रीय विद्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मेल मे लिखा 15 अगस्त को होगी घटना

इंदौर की महू तहसील से खबर है कि यहां सिमरोल के केंद्रीय विद्यालय को एक धमकी भरा ई मेल आया है। इस मेल में स्‍कूल को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। यह मेल बुधवार को आया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और जिस मेलआईडी से यह मेल भेजा गया उसकी जांच में जुट गई है।

HIGHLIGHTS

  1. 17 जुलाई को स्‍कूल की मेल आईडी पर आया था मेल।
  2. बम से उड़ाने की धमकी के साथ गालियां भी लिखी थीं।
  3. मामले में पुलिस कर रही है मेल आईडी का आईपी ट्रेस।

महू :- महू तहसील के सिमरोल क्षेत्र अंतर्गत आने वाली आईआईटी परिसर में केंद्रीय विद्यालय में दो दिन पहले मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 17 जुलाई की शाम को विद्यालय की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक मेल आया। इसमें 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। साथ ही उसमे कई गालियां भी लिखी हुईं थी।

मेल में आईएसआई भी लिखा था। स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत शुक्रवार को सिमरोल पुलिस थाने में की है। पुलिस अब मेल आईडी का आईपी एड्रेस ट्रेस कर रही हैं।

इस मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि स्कूल के मेल पर धमकी मिली थी। स्कूल प्रबंधन ने थाने में जानकारी देरी से दी है। हमने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेल आईडी में किसी का नाम है।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button