Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढनई दिल्लीमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुंबईरायपुरराष्ट्रीयव्यापार

Bangladesh Protests: पूरे बांग्लादेश में कर्फ्यू, सेना बुलाई गई… लोग न फोन कॉल कर पा रहे, न FB, व्हाट्सएप, SMS चला पा रहे

बांग्लादेश में 1971 के मुक्ति संग्राम में भाग लेने वालों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरियां में 30 प्रतिशत आरक्षण का विरोध हो रहा है। बीते दिनों से जारी छात्र संगठनों का यह विरोध प्रदर्शन अब बेकाबू हो गया है। हिंसक प्रदर्शन में अब तक 105 लोगों की मौत हुई है।

HIGHLIGHTS

  1. न्यूज चैनल और समाचार वेबसाइट्स पूरी तरह बंद
  2. प्रधानमंत्री कार्यालय समेत कई अहम वेबसाइट हैक
  3. हालात पर विपक्ष के निशाने पर शेख हसीना सरकार

एजेंसी, ढाका (Bangladesh quota protests) :- बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर पिछले दिनों से चला आ रहा प्रदर्शन बेकाबू हो गया है। इसके बाद शेख हसीना सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया। सेना तैनात कर दी गई है।

बता दें, बांग्लादेश सरकार ने 1971 के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले परिवारों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है। छात्र संगठन इसी का विरोध कर रहे हैं। देखते ही देखते यह प्रदर्शन देशभर में फैल गया।

पिछले कई दिनों से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प की खबरें आ रही थीं। गुरुवार को ही ऐसी झड़पों में 32 लोगों की मौत हुई। इसके बाद सरकार ने राजधानी ढाका में सभी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया। फिर भी हालात नहीं सुधरे तो शुक्रवार रात सत्तारूढ़ अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने पूरे देश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी।

Bangladesh Latest Updates: सब कुछ ठप, एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे लोग

  • बांग्लादेश में न्यूज चैनलों का प्रसारण रोक दिया गया है। मनोरंजन चैनल चल रहे हैं।
  • न्यूज वेबसाइट्स भी अपडेट नहीं हो रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी बंद हैं।
  • लोग फोन कॉल्स नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही इंटरनेट कॉलिंग भी नहीं हो रही है।
  • SMS भी नहीं जा रहे। कुल मिलाकर लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है।
  • विदेश से आने वाली अधिकतर कॉल कनेक्ट नहीं होने से भी अफरा तरफी मची है।
  • बांग्लादेश केंद्रीय बैंक, PMO के साथ ही पुलिस की वेबसाइट्स हैक कर ली गई हैं।

भारत भी जारी कर चुका एडवाइजरी
भारत सरकार ने बांग्लादेश के हालात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन वहां रह रहे अपने करीब 15 हजार नागरिकों को अलर्ट रहने को कहा है। एडवाइजरी के अनुसार, लोगों को अपने घर में रहने के लिए ही कहा गया है। साथ ही भारत में रह रहे लोगों को बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने की अपील की गई है।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button