Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंक्रिकेटखेलनई दिल्लीमुंबईरायपुर

Asia Cup 2024: भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने, महिला एशिया कप में होगी भिड़ंत

India Women Vs Pakistan Women: महिला एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दांबुला में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पिछले एक साल में 17 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 10 में जीत और 5 में हार मिली है। दो मैच बेनतीजा रहा है। इस दौरान भारत ने एशियन गेम्स के फाइनल में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

HIGHLIGHTS

  1. महिला एशिया कप 2024 श्रीलंका में शुरू होगा।
  2. भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है।
  3. टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2024: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एक बार फिर टक्कर होने वाली है। टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।

अब हरमनप्रीत कौर की टीम ऐसा करने के लिए बेताब है। भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को एशिया कप 2024 में अपने अभियान का आगाज करेगी।

19 जुलाई से होगी एशिया कप की शुरुआत
श्रीलंका की मेजबानी में Asia Cup का शुरुआत 19 जुलाई से होगी, जबकि फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा। टीम इंडिया सात बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, नेपाल, अमेरिका और पाकिस्तान को रखा गया है।

भारत महिला बनाम पाकिस्तान महिला हेड टू हेड

अब तक दोनों टीमों के बीच 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय महिला टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना छह बार हुआ है। टीम इंडिया ने पांच मैच जीते हैं। पाकिस्तान को 2022 में एक मुकाबले में जीत नसीब हुई थी।

भारत महिला बनाम पाकिस्तान महिला एशिया कप 2024 लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप 2024 का मैच कब खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 19 जुलाई (शुक्रवार) को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप 2024 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच श्रीलंका के दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप 2024 का मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप 2024 के मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृत मांधना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋषा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता।

पाकिस्तान का स्क्वॉड
निदा डार (कप्तान), तस्मिया रूबाब, इरम जावेद, ओमाइमा सोहैल, गुल फिरोजा, डायना बेग, तुबा हसन, नश्रा संधू, नाजिहा अल्वी, फातिमा सना, मुनीबा अली, आलिया रियाज, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button