NEET UG 2024 Hearing Live: नीट यूजी पेपर लीक पर SC में सुनवाई जारी, परिणाम रद्द कर परीक्षा दोबारा कराने पर दाखिल हुई हैं 40 याचिकाएं
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुनवाई हो रही है। सुनवाई की शुरुआत में चीफ जस्टिस ने माना कि यह एक गंभीर मामला है और लाखों छात्र फैसले का इंतजार कर रहे हैं। सुनवाई शुरू होते ही मामले में सीबीआई की कार्रवाई के बारे में भी कोर्ट को बताया गया।
HIGHLIGHTS
- 5 मई 2024 को हुई थी नीट यूजी परीक्षा
- 24 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए थे शामिल
- SC ने कहा था, पवित्रता का उल्लंघन हुआ
एजेंसी, नई दिल्ली :- नीट यूजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई जारी है। सर्वोच्च अदालत उन 40 याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जिनमें परिणाम रद कर परीक्षा दोबारा कराने की मांग की गई है। वहीं, सरकार का कहना है कि परीक्षा दोबारा कराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बहुत बड़े स्तर पर धांधली नहीं हुई है।
सुनवाई के पहले एक्शन में नजर आई सीबीआई
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले सीबीआई का बड़ा एक्शन देखने को मिला। सीबीआई ने गुरुवार सुबह पटना में छापा मारा और एम्स पटना के तीन छात्रों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ जारी है। डॉक्टरों के कमरों को सील कर दिया गया है।