NEET-UG 2024 SC Hearing: ‘क्या रद होगी नीट परीक्षा’, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी देश की नजर
नेशनल टेस्टिग एजेंसी (NTA) ने देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 5 मई को नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की थी। परिणाम आने के बाद अनियमितता के आरोप लगे। देशभर में कई जगह छात्रों ने प्रदर्शन हुए और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। इस बीच, केंद्र ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
HIGHLIGHTS
- मेडिकल प्रवेश परीक्षा में धांधली का मामला
- सुप्रीम कोर्ट में दायर हैं कई याचिकाएं
- दोबारा परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं केंद्र
एजेंसी, नई दिल्ली (NEET UG 2024 SC Hearing):- मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी (NEET UG) में कथित धांधली के मामले में गुरुवार का दिन अहम होने जा रहा है। परीक्षा रद कर दोबारा कराने की मांग वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई करेगी।
इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताया कि नीट यूजी में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई है। साथ ही कहा कि दोबारा परीक्षा कराने की जरूरत नहीं है।
अनियमितता नहीं… पढ़िए केंद्र सरकार के हलफनामे की बड़ी बातें
नीट-यूजी मामले में बड़े पैमाने पर कोई धांधली नहीं हुई है, ऐसे में दोबारा परीक्षा कराए जाने की कोई जरूरत नहीं है। पेपर लीक से जुड़ा वायरल टेलीग्राम वीडियो फर्जी है।
किसी भी दोषी अभ्यर्थी को कोई लाभ नहीं मिलेगा। IIT मद्रास की डाटा एनालिटिक्स रिपोर्ट दिखाती है कि कोई बड़ी अनियमितता या बड़े पैमाने पर गड़बड़ी नहीं हुई है।
रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर कदाचार या स्थानीय पक्षपात के कोई सुबूत नहीं मिले हैं। कुछ परीक्षा केंद्रों से ही टॉपर होने का आरोप निराधार है। टॉप 100 कैंडिडेट 56 शहरों से हैं।