नीट परीक्षा में गड़बड़ी को SC ने फिर मामला गंभीर, लेकिन काउंसलिंग पर रोक नहीं, जानिए आगे क्या होगा
नीट-यूजी परीक्षा में धांधली, केंद्र की मोदी सरकार के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद एक सुनवाई हो रही है, तो दूसरी तरफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ रहा है। विपक्ष तो राजनीति कर ही रहा है।
मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में अनियमितता से जुड़ी याचिकाओं पर गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सर्वोच्च अदालत ने देश के अलग-अलग हाई कोर्ट में चल रहे केस को एक ही स्थान पर ट्रांसफर करने की याचिका पर संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए। यह याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दायर की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों और शिक्षण संस्थानों द्वारा याचिकाओं पर भी सुनवाई की। एक याचिका में काउंसलिंग पर रोक की मांग की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, जिस पर विस्तार से सुनवाई होना चाहिए, जिसके लिए 8 जुलाई की तारीख तय की गई है।