पत्नी, मां, भाई, भाभी, बहन, भतीजा और दो भतीजी की हत्या कर युवक ने कर ली आत्महत्या, जानिए क्या हुआ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में |
दर्दनाक वारदात के बाद आरोपित ने फांसी लगा ली।घटना के बाद माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
छिंदवाड़ा:- जिले में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। आदिवासी बहुल क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई । परिवार के ही युवक ने कुल्हाड़ी मार कर इन लोगों की हत्या की और इसके बाद फांसी लगा कर स्वयं भी इहलीला समाप्त कर ली है। युवक का शव घर से कुछ ही दूर एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला है।
21 मई को ही युवक की शादी हुई थी
पुलिस के अनुसार 21 मई को ही युवक की शादी हुई थी। एसपी मनीष खत्री के अनुसार घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। घटना जिला मुख्यालय से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है। उसने पत्नी के साथ ही 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजा, 4 वर्षीय व डेढ़ वर्षीय दो भतीजियों को मार डाला।
आरोपित ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा
इसके बाद मां बहन, भाई भाभी, भतीजे व भतीजियों को मारा। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बीते 21 मई को ही आरोपित की शादी हुई थी। आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सबसे पहले उसने पत्नी की हत्या की।