Breaking News

अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई चार धाम यात्रा

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुक्रवार को यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए। इसके साथ ही चार धाम यात्रा की भी शुरुआत हो गई। केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

केदारनाथ के लिए आज से हेली सेवा शुरू
केदारनाथ के लिए आज से हेली सेवा भी शुरू हो जाएगी। उधर, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट भी दोपहर 12 बजे खोले जाएंगे। सबसे पहले सुबह छह बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए।

इससे पहले गुरुवार दोपहर 6-ग्रेनेडियर आर्मी रेजीमेंट बैंड की मधुर लहरियों के बीच बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली भी केदारपुरी पहुंच गई। चारधाम में प्रथम यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10ः29 बजे और गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12ः25 बजे खोले जाएंगे।

यात्रा मार्गों पर गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार
इस बीच, मौसम विभाग से खबर है कि चारधाम समेत आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को वर्षा के आसार बन रहे हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में चारधाम यात्रा मार्गों पर कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी संभव है।

निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और तेज हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button