जबलपुर से होकर सिकंदराबाद से दानापुर के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन
ट्रेनों में भीड़ और लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इस कड़ी में सिकंदराबाद से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है, जो जबलपुर होकर चलाई जा रही है।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल 29 जून तक चलाई जा रही है, जो हर शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से रात्रि 21:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी दोपहर 13:35 बजे, पिपरिया 14:20 बजे आएगा। इसके बाद जबलपुर शाम 16:40 बजे पहुंचेगी। कटनी 18:20 बजे, सतना 19:35 बजे और तीसरे दिन सोमवार प्रातः 06:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इधर गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलेगी, जो हर सोमवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 8:00 बजे प्रस्थान कर, सतना 20:20 बजे, कटनी 22:38 बजे पहुंचकर अगले दिन मध्य रात्रि जबलपुर 12:10 बजे, पिपरिया सुबह 3:00 बजे, इटारसी सुबह 4:15 बजे और मंगलवार को शाम 19:00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
बांद्रा से रीवा के लिए आज चलेगी अनारक्षित ट्रेन
रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-रीवा स्टेशन के बीच स्पेशल किराए पर अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन आज बांद्रा टर्मिनस से रीवा के लिए रवाना होगी। वहीं कल रीवा से बांद्रा के लिए चलेगी। रेलवे ने ट्रेन संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 4:30 बजे प्रस्थान कर इटारसी रात्रि 21:26 बजे, जबलपुर रात 1:35 बजे, कटनी 3:30 बजे, मैहर 4:36 बजे, सतना 5:25 बजे और सुबह 7:00 बजे रीवा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 2, 9,16, 23 एवं 30 मई और 6, 13, 20 एवं 27 जून को चलेगी।