Breaking News

कसाब को फांसी दिलवाने वाले वकील उज्ज्वल निकम होंगे भाजपा के उम्मीदवार

भाजपा ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बीजेपी की पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं। उनकी टिकट काटकर पार्टी ने उज्जवल निकम पर दांव खेला है।

उज्ज्वल निकम ने कहा कि वास्तव में यह मेरे लिए बहुत सुखद और आश्चर्यजनक क्षण है। मैं अपराधियों के खिलाफ अभ्यास कर रहा था। अब भगवान ने मुझे लोकतंत्र के नए मंदिर यानी संसद में दूसरी पारी दी है।

पीएम मोदी व अमित शाह का जताया आभार
उज्ज्वल निकम ने कहा कि सालों तक आपने मुझे कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ लड़ते हुए देखा। आज बीजेपी ने मुझे जिम्मेदारी दी है, जिसके लिए मैं पीएम मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस का आभारी हूं।

उज्जवल निकम ने कहा कि यह मुंबई का एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है। इसका प्रतिनिधित्व स्वर्गीय मनोहर जोशी, रामदास अठावले और पूनम महाजन ने किया है। इन लोगों ने हमेशा राष्ट्रहित में संसद में सवाल उठाए हैं।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button