जुर्ममध्यप्रदेश

Police Big Major Action : बड़ी खबर…! 2 करोड़ का सोना जब्त…चुनाव में बांटने की आशंका…SEE VIDEO

जबलपुर, 16 अक्टूबर। Police Big Major Action : मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 2 करोड़ का सोना जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया है। युवक इंदौर के अन्नपूर्णा नगर का रहने वाला बताया गया है। विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। इस बीच पुलिस की ये अब तक सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।

गढ़ा पुलिस ने इंदौर के संदेही सौरभ को ऑटो से साढ़े तीन किलो सोने के जेवरात ले जाते देर रात गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार ये जेवरात दो करोड़ हैं। मुखबिर की सूचना पर गढ़ा पुलिस ने सोने के जेवरों के साथ युवक को बीच में ही दबोचा। फिलहाल पुलिस के साथ आयकर विभाग की टीम युवक से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं युवक के पास सोने के जेवरों की रसीदें नहीं होने के कारण उसे हिरासत (Police Big Major Action) में लिया गया है।

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button