तकनीकी

Vivo 5G : Vivo ला रहा सबसे किफायती 5G Smartphone, डिजाइन देखते ही लोग बोले- OMG!

नई दिल्‍ली, 04 अप्रैल। Vivo 5G : Vivo इस महीने अपनी T2 Series को लॉन्च करने वाला है। हाल ही में आई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था। अब Flipkart पर T2 5जी सीरीज के लिए एक लैंडिंग पेज लाइव हुआ है। इमेज में दो स्मार्टफोन्स की झलक नजर आ रही है। इन दोनों फोन का नाम Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G हो सकता है। ऊपर जो आपको तस्वीर नजर आ रही है, वो Vivo T2 5G और T2x 5G की ही है। आइए जानते हैं Vivo T2 5G के बारे में डिटेल में…

Vivo T2 5G Specs

रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo T2 5G और T2X 5G फोन FHD+ डिस्प्ले के साथ आएंगे। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा. टी2 में स्नैपड्रैगन 695 की सुविधा होने की उम्मीद है, जबकि टी2एक्स के डायमेंसिटी 700 से लैस होने की संभावना है।

Vivo T2 5G Price In India

दोनों स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये ($243) से कम होने की संभावना है। T2x के वीवो के सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन में से एक के रूप में आने की संभावना है। T2 5G सीरीज की पूरे फीचर्स अब तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन आने वाले समय में फोन के बारे में सबकुछ सामने आ जाएगा।

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button