व्यापार

Share Market Closing : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन आई गिरावट, Sensex 400 अंक फिसला

नई दिल्ली, 24 मार्च। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हुई है। कारोबार के अंत में Sensex-Nifty दोनों निचले स्टार पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, तेल-गैस और कंज्यूमर गुड्स शेयरों में बिकवाली रही. पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुए जबकि कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी टूटा है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 398.18 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 57,527.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (Nifty) 131.85 अंक यानी 0.77 फीसदी टूटकर 16,945.05 के स्तर पर बंद हुआ।

शुक्रवार के कारोबार में Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Adani Enterprises, Tata Steel और Adani Ports निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे। वहीं Cipla, Kotak Mahindra Bank, Dr Reddy’s Laboratories, Infosys और Power Grid Corporation निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 289.31 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 57,925.28 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 75.00 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 17,076.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button