Breaking Newsराष्ट्रीयव्यापार

Budget 2023 : 7 लाख रुपये तक की इनकम हुई टैक्स फ्री…50 नए एयरपोर्ट, युवाओं के लिए…पढ़िए बजट के मुख्य ऐलान…

नई दिल्ली, 01 फरवरी।Budget 2023 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट 2023 पेश कर रही हैं। बजट के पिटारे से अर्थव्यवस्था को गति देने वाली घोषणाएं निकल रही हैं। इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल आम चुनाव होने हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वित्त मंत्री टैक्स में छूट एवं अन्य तरीकों आम लोगों एवं कारोबारियों को राहत दे सकती हैं। एक तरह से मोदी सरकार का यह पूर्ण बजट है। इसमें सभी वर्गों को साधने की कोशिश हो सकती है। वित्त मंत्री के इस (Budget 2023) बजट पर हमारी नजर बनी हुई है। बजट में क्या बड़ी घोषणाएं हो रही हैं, उनके बारे में हम आपको यहां बताते रहेंगे-

नया टैक्स स्लैब
0 से 3 लाख – शून्य
3 से 6 लाख – 5%
6 से 9 लाख – 10%
9 से 12 लाख – 15%
12 से 15 लाख – 20%
15 लाख से ऊपर – 30%
इनकम टैक्स पर बड़ी घोषणा
अब 7 लाख रुपए तक की कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा

सस्ता/महंगा
मोबाइल फोन होगा सस्ता, कई कंपोनेट के आयात पर घटेगा टैक्स
टीवी की घटेगी कीमत, पैनल से इम्पोर्ट ड्यूटी घटेगी
इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे, बैटरी पर राहत
महिलाओं के लिए
महिला सम्मान बचत पत्र
दो साल के लिए होगी स्कीम
2 लाख तक बचत की सुविधा
मिलेगा 7.5 फीसदी ब्याज

युवाओं को भत्ता
छोटे कारोबारियों के लिए एक अप्रैल से नई क्रेडिट गारंटी स्कीम
नई स्कीम में MSME को 1% कम ब्याज देना होगा
रिस्क के आधार पर KYC की प्रक्रिया होगी
PM कौशल विकास स्कीम 4.0 लॉन्च करेंगे
47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देगी सरकार
पुरानी सरकारी गाड़ियों को हटाने में मदद करेंगे
ग्रीन क्रेडिट योजना का नोटिफिकेशन जल्द आएगा

कौशल विकास
30 नए स्किल सेंटर खुलेंगे
कारीगर और शिल्पकारों के लिए नई योजना
किसानों की सुविधा के लिए वेयरहाउसिंग स्कीम
नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन
राज्यों में खुलेंगे यूनिटी मॉल

समाधान और ट्रेनिंग
विवाद से विश्वास स्कीम-2 में निपटारे की नई शर्तें लाएंगे
ई-कोर्ट के लिए 7000 Cr रुपए खर्च किए जाएंगे

गोवर्धन स्कीम आएगी
डिजिलॉकर, आधार को पते का प्रमाण माना जाएगा
एक करोड़ किसानों को नेचुरल फॉर्मिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
ट्रांसपोर्ट इंफ्रा पर सरकार 75,000 करोड़ खर्च करेंगे

5 जी सेवा/ सिविल सेवा
100 लैब विकसित किए जाएंगे
स्मार्ट क्लास रूम, ट्रांसपोर्ट सिस्टम विकसित होंगे
एमएसएमई की जब्त की गई राशि वापस होगी
सिविल सर्वेंट की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए मिशन कर्मयोगी योजना
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का गठन
कारोबार शुरू करने के लिए PAN बनेगा मुख्य आधार

पीएम आवास और आदिवासी
जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा
राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा 1 साल के लिए बढ़ी
PM आवास योजना की रकम बढ़ाकर 79,000 करोड़ हुई
ट्राइबल मिशन के लिए 3 साल में 15,000 करोड़ रुपए का ऐलान

शहरों के लिए क्या
सभी शहरों को मैन होल से मशीन होल में बदला दिया जाएगा
शहरी विकास फंड लांच होगा
सुदूर एरिया तक पहुंचने के लिए 100 नए प्रोजेक्ट लांच होंगे

बुनियादी ढांचे का विकास
सबका विकास
आखिरी व्यक्ति तक पहुंच
बुनियादी ढांचे का विकास और उसमें निवेश
पर्यावरण का ध्यान रखते हुए विकास
युवाओं का ध्यान और वित्तीय क्षेत्र का विकास

157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे
किसानों के लिए स्टार्टअप फंड बनेगा
मुफ्त अनाज पर 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट
भारत को श्रीअन्ना का ग्लोबल हब बनाया जाएगा।
कृषि क्षेत्र के लिए 20 लाख करोड़ बैंक कर्ज का लक्ष्य
एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसायटी का कम्प्यूटराइजेशन होगा।
157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।

11.7 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय
हमारे देश में विदेशी पर्यटक लगातार बढ रहे हैं
पर्यटन को बढ़ावा देने का काम हो रहा है
11.7 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय
10वें नंबर से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी

सही रास्ते पर भारतीय इकॉनमी
दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट मान रही है।
वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत आगे बढ़ रहा है।
सबका प्रयास, जनभागीदारी के साथ बेहतर प्रदर्शन करना है।
विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर है।
भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उसका भविष्य उज्जवल है।
प्रति व्यक्ति आय 9 साल में डबल हुई।
भारतीय इकोनॉमी बीते 9 साल 10 वें से 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई।
स्वच्छ भारत मिशन 11.7 करोड़ घर
224 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज, 102 करोड़ को लगी
उज्जवला के तहत 9.6 करोड़ को एलपीजी कनेक्शन
11.4 करोड़ किसानों को कैश ट्रांसफर

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button