Trump Tariff Update: ट्रंप के टैरिफ एलान का असर, 500 अंकों की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, रुपया भी 26 पैसे कमजोर

ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की टैरिफ की घोषणा
भारत और पीएम मोदी का भी किया जिक्र
भारत के कृषि, दवा उत्पाद निर्यात पर असर
एजेंसी, वाशिंगटन- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य देशों से आने वाली चीजों पर टैरिफ का एलान कर दिया है। भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि यह टैक्स चीन और बांग्लादेश पर लगाए गए टैक्स से कम है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, चीन पर 34 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 तो बांग्लादेश पर 37 प्रतिशत का शुल्क लगाया गया है। अमेरिका के बाजार में ये देश भारत के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं।
मसलन, बांग्लादेश का गारमेंट अब अमेरिका में भारत के गारमेंट के मुकाबले अधिक महंगा होगा। चीन और वियतनाम इलेक्ट्रॉनिक सामान का बड़ा विक्रेता है और इन दोनों देशों के सामान अब भारत के सामान की तुलना में अधिक महंगे होंगे। इसका फायदा भारत को मिलेगा।
ब्राजील, ब्रिटेन पर जरूर भारत की तुलना कम शुल्क लगाया गया है, लेकिन ये अमेरिका में उन वस्तुओं की सप्लाई नहीं करते हैं जिनकी सप्लाई भारत करता है।
शेयर बाजार पर असर
जैसी आशंका थी कि ट्रंप के टैरिफ एलान का असर शेयर बाजार पर हुआ है। गुरुवार को खुलते ही शेयर बाजार में 500 अंकों की गिरावट देखने को मिला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हुआ है। रुपए आज 26 पैसे कमजोर हुआ है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी-अभी (फरवरी में) अमेरिका का दौरा करके गए हैं। वह मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा, ‘आप मेरे मित्र हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वे हमसे 52% शुल्क लेते हैं। हम उनसे सालो और दशकों से लगभग कुछ भी शुल्क नहीं लेते हैं। – डोनाल्ड ट्रम्प
दुनिया पर मंडराया मंदी का साया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के खिलाफ टैरिफ की घोषणा की। यह टैक्स अनुमान से कहीं अधिक आक्रामक है। इससे वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई है।
निवेशकों को चिंता है कि इस टैक्स का सीधा असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पडे़गा, कॉर्पोरेट आय प्रभावित होगी और महंगाई बढ़ेगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर कैपिटल एडवाइजर्स के सीईओ जे हैटफील्ड ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह सबसे खराब स्थिति है जिसकी बाजार को आशंका थी और यह अमेरिका को संभावित रूप से मंदी में भेजने के लिए पर्याप्त है और यही कारण है कि वायदा इतना कमजोर है।
भारत के किस-किस सेक्टर पर असर
इस कदम से अमेरिका को भारत के कृषि और दवा उत्पादों के निर्यात पर असर पड़ने की संभावना है। स्टील और एल्युमीनियम जैसे क्षेत्र पहले से ही ट्रम्प द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ का असर महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा, ऑटो आयात और पार्ट्स पर भी 25% टैरिफ 3 अप्रैल से वसूला जाएगा।