Amitabh Bachchan के सामने क्यों रो पड़ीं अन्नू? KBC 16 में भावुक कर देगी कहानी
KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (kaun banega crorepati season 16) चल रहा है जिसमें हर दिन नए कंटेस्टेंट आते हैं और अपने ज्ञान के दम पर धन राशि जीतते हैं। बीते दिन इस शो में अपनी आंखों में कई सारे सपने लेकर अन्नू कुमारी आईं जिन्होंने अपनी बुद्धि के बल न सिर्फ धनराशि जीती बल्कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सहित ऑडियंस को भी इमोशनल कर दिया। उनके हंसते मुस्कुराते चेहरे के पीछे कितना दर्द छिपा है और वो कैसे परेशानियों का सामना करती हैं। ये जान बिग बी ने उनकी हिम्मत की दाद दी और एक बार फिर से सेट पर अपनी दरियादिली का परिचय दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला और ये भी कि अन्नू ने कितनी धनराशि जीती…
अन्नू ने अमिताभ बच्चन को दी न्यू ईयर की शुभकामनाएं
अन्नू कपूर हंसते हुए सेट पर आईं तो अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें मुस्कुराती कंटेस्टेंट कह संबोधित किया। अन्नू ने अमिताभ बच्चन को नए साल की शुभकामना दी और कहा कि 2025 आपके लिए और ज्यादा खुशियां लेकर आए और आप खुश रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि आप और भी ज्यादा फिट हो जाएं, हालांकि अभी भी आप फिट ही हैं। इस बात को सुन बिग बी मुस्कुरा दिए और उनका आभार प्रकट करते हुए नए साल की बधाई दी।
संघर्ष की कहानी बताते हुए रो पड़ी अन्नू
अमिताभ बच्चन ने खेल के दौरान अन्नू से कहा कि आपके ऊपर बहुत जिम्मेदारियां हैं। इस पर अन्नू ने कहा कि उनकी मां एक डोमेस्टिक हेल्पर हैं जो घर-घर जाकर काम करती हैं। वहीं उनके भाई किराना स्टोर पर डिलीवरी बॉय और कैशियर का काम करते हैं। अन्नू ने बताया कि मम्मी और भाई मेरे लिए मेहनत कर रहे हैं ताकि मैं सीए बन जाऊं। अन्नू ने कहा कि मेरी मम्मी को बहुत सारी बीमारियां हैं लेकिन फिर भी वो हमारे लिए काम करती हैं।
कभी मां ने नहीं बनाकर दिया लंच
अन्नू ने बताया कि मेरी मम्मी का सपना है कि मैं सीए बनूं और उनका ये सपना पूरा करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि सीए बनने के बाद वो चाहती हैं कि मां काम छोड़ दें और घर पर रहें और उनके लिए लंच बनाकर दें। इतना कहते ही अन्नू इमोशनल हो गईं और बोलीं की कभी भी मम्मी ने उनके लिए लंच नहीं बनाया है क्योंकि उनके पास टाइम ही नहीं होता है। इतना कहने के बाद वो फूट फूट कर रोने लगीं। अन्नू को चुप करना के लिए और उनके आंसू पोछने के लिए खुद अमिताभ बच्चन सीट से उठे और उसे गले लगा लिया। बिग बी की दरियादिली देख ऑडियंस ताली बजाने लगी।