Breaking Newsअन्य ख़बरेंक्रिकेटखेलछत्तीसगढरायपुर

IND vs AUS: फिफ्टी पूरी होने पर नितीश रेड्डी का ‘पुष्पा सेलिब्रेशन’ वायरल, कंगारुओं गेंदबाजों के खोल दिए धागे

India vs Australia: भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने ‘पुष्पा स्टाइल’ में इसका जश्न मनाया। उनका यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 21 साल के इस खिलाड़ी ने कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर ऑफ साइड पर शानदार ड्राइव लगाते हुए टेस्ट फिफ्टी जड़ी।

यह उनका अब तक खेले गए छह पारियों में पहला टेस्ट अर्धशतक है। विशाखापत्तनम के नितीश ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए। वो जब आए तब भारत 191 रनों पर छह विकेट गंवा चुका था और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था।

सुंदर संग रेड्डी ने संभाली भारत की पारी


उन्होंने यहां से वॉशिंगटन सुंदर के साथ साझेदारी करके टीम को ना सिर्फ फॉलोऑन से बचाया बल्कि करियर की पहली फिफ्टी भी जड़ दी। वह अब तक यशस्वी जायसवाल के बाद इस पारी में दूसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए 82 रन बनाए।

नितीश ने ऑस्ट्रेलिया में किया डेब्यू


बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है। उन्होंने पहले मैच में ही अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित करते हुए 41 और नाबाद 38 रनों की पारी खेली।

तीसरे नंबर पर पहुंचे नितीश रेड्डी


रेड्डी अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और ओवरऑल रन बनाने वालों बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक 21 साल के इस बल्लेबाज ने सीरीज में 60 की औसत और 70.38 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए हैं।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button