अग्निवीर भर्ती 6 से 12 जनवरी के बीच, मध्य प्रदेश के सागर में होगी शरीरिक परीक्षा
ग्वालियर :- भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा का नया शेड्यूल जारी हो गया है। छह जनवरी से 12 जनवरी 2025 के बीच सागर के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज के मैदान में परीक्षा होगी। इस संबंध में सोमवार को सागर कलेक्टर के साथ ग्वालियर के सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। परीक्षा में ग्वालियर के अलावा शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, निवाड़ी, सागर, छतरपुर, दमोह के करीब 9500 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
पहले शारीरिक परीक्षा ग्वालियर के दिव्यांग खेल स्टेडियम में अगस्त के पहले सप्ताह में होनी थी, लेकिन परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अनुमति रद् कर दी गई। इसके बाद से ही भारतीय सेना के अधिकारी नया मैदान तलाश रहे थे। ग्वालियर में जब मैदान नहीं मिला तो सागर के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज के मैदान के लिए अनुमति मांगी गई।
जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में नवंबर के पहले सप्ताह में अनुमति जारी कर दी गई थी। अभी शारीरिक परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं हो सका था। सोमवार को सागर कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ सेना के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि छह से 12 जनवरी के बीच शारीरिक परीक्षा होगी। जल्द ही अग्निवीर जनरल ड्यूटी, आफिस असिस्टेंट, नर्सिंग, ट्रेडमैन और जिलों के हिसाब से परीक्षा के दिन निर्धारित कर दिए जाएंगे। अब अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिये नए प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे। दिसंबर के पहले सप्ताह से प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे।
गहोई वैश्य समाज ने उच्च शिक्षा मंत्री ने ज्ञापन दिया
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नगर प्रवास क दौरान जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में गहोई वैश्य समाज ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जीवाजी विश्वविद्यालय में राष्ट्रकवि डा. मैथिलीशरण गुप्त के नाम से शोध पीठ स्थापित करने की मांग की गई है। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस पर जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में राम प्रकाश सोनी, प्रदीप पहारिया, राजू सेठ सहित अन्य समाज बंधु शामिल थे।