अंबिकापुर एयरपोर्ट हुआ शुरू, हवाई चप्पल पहनने वाले के हवाई सफर का प्रधानमंत्री का सपना हुआ पूरा
अंबिकापुर :- उत्तर छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर रविवार को देश के हवाई नक्शे में शामिल हो गया। यहां के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली लोकार्पण किया। यह एयरपोर्ट सालाना पांच लाख यात्रियों की क्षमता के अनुरूप विकसित किया गया है।
स्थानीय स्तर पर उल्लासपूर्ण माहौल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल रमेन डेका व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस बड़ी सुविधा के लिए सरगुजवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपना देखा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर करे। आज प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो रहा है।
एयरपोर्ट पर उत्साह का माहौल
छत्तीसगढ़ के रायपुर,बिलासपुर और जगदलपुर के बाद अंबिकापुर चौथा एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल था। कार्यक्रम आरंभ होने से पहले ही दरिमा का एयरपोर्ट परिसर जिलेवासियों से खचाखच भरा था।
सरगुजिहा गीत-संगीत के बीच आयोजित उद्घाटन समारोह में शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली माध्यम से जुड़े। उन्होंने अंबिकापुर के अलावा मध्यप्रदेश के रीवा तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित सरसावा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वाराणसी,आगरा,बागडोगरा , दरभंगा एयरपोर्ट में विकास व निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया।
विकास की नई उड़ान तय करेगा सरगुजा : राज्यपाल
राज्यपाल रमेन डेका ने मां महामाया एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर कहा कि आज का दिन सरगुजा अंचल के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, मां महामाया एयरपोर्ट के प्रारंभ होने से इस अंचल में विकास के नये आयाम खुलेंगे। एयरपोर्ट के माध्यम से सरगुजा क्षेत्र के नागरिकों और उद्योगपतियों के लिये एक बेहतर एयर कनेक्टिविटी स्थापित होगा।
बस्तर के बाद सरगुजा प्रदेश का दूसरा बड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां यह सुविधा प्रारंभ हो रही है। उन्होंने कहा कि यह उड़ान छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाईयों की ओर ले जाएगी। सरगुजा, प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में विकास की एक नई उड़ान तय करेगा।
सरगुजा के सपनों की उड़ान है दरिमा एयरपोर्ट का उद्घाटन : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण कर आदिवासी बहुल सरगुजा अंचल में विकास के एक नए युग की शुरूआत की है। यह एयरपोर्ट सरगुजा के लोगों के सपनों से जुड़ा हुआ है।
यहां के लोग वर्षों से सपना देखते आए हैं कि यह आदिवासी अंचल भी एयर कनेक्टिविटी के जरिए देश के शेष हिस्से से जुड़ेगा। उनके इस सपने के पूरा होने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप देश में हवाई चप्पल पहनने वालों का हवाई जहाज के सफर का सपना साकार हो रहा है।
फ्लाई बिग और एलायंस एयर उपलब्ध कराएगी सेवा
अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट से फ्लाई बिग और एलाइंस एयर कंपनी निकट भविष्य में विमान सेवा उपलब्ध कराएगी। फ्लाई बिग कंपनी 19 सीटर तथा एलाइंस एयर कंपनी 72 सीटर विमान सेवा उपलब्ध कराएगी। इसकी तिथि अभी तय नहीं है। बिलासपुर से वर्तमान में जिन शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है ,वह सुविधा अंबिकापुर एयरपोर्ट से कनेक्टिंग फ्लाइट के रूप में उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।
दो प्लेन और एक हेलीकाप्टर उतरा एयरपोर्ट पर
मां महामाया एयरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर दो प्लेन और एक हेलीकाप्टर उतरा। इन दोनों प्लेन से राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ अन्य विशिष्टजन पहुंचे। रात में उड़ान भरने की सुविधा नहीं होने के कारण उद्घाटन समारोह जारी रहने के दौरान ही राज्यपाल रमेन डेका को साथ लेकर प्लेन यहां से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गया।