नीट यूजी काउंसलिंग : एमबीबीएस में राज्य कोटा फुल, केंद्रीय कोटे की 13 सीट अभी रिक्त
जबलपुर :- काउंसलिंग के पूर्व दो चरण में कालेज की राज्य कोटे में छह सीटें रिक्त थीं। इन समस्त सीट पर मापअप राउंड में आवंटन जारी होने के बाद राज्य कोटा फुल हो गया है।
आल इंडिया कोटे की 10 और केंद्रीय शासकीय कर्मचारी कोटा की तीन सीटें
सत्र 2024-25 के लिए अब केंद्रीय कोटे की 13 सीटे ही रिक्त हैं, जिसमें आल इंडिया कोटे की 10 और केंद्रीय शासकीय कर्मचारी कोटा की तीन सीटें हैं।
राज्य कोटे प्रवेश की प्रक्रिया लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग कर रहा
की सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग कर रहा है। आल इंडिया कोटे में प्रवेश की प्रक्रिया केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति के अधीन है।
एनएससीबी मेडिकल कालेज में….
250 एमबीबीएस की कुल सीटें हैं।
205 सीटें, राज्य कोटे के लिए हैं।
37 सीटें, आल इंडिया कोटे की हैं।
08 सीट, केंद्रीय कर्मचारी काेटा।
काउंसिलिंग की वर्तमान स्थिति….
199 सीट, राज्य कोटे की पहले दो चरण में भर गई।
06 रिक्त सीट पर मापअप राउंड में आवंटित हो गई।
27 सीट (आल इंडिया कोटा) में अभी तक प्रवेश।
05 सीट, केंद्रीय कर्मचारी कोटे में अभी तक प्रवेश।
सुखसागर मेडिकल कालेज-हितकारिणी डेंटल कालेज में प्रवेश हो रहे हैं
नीट यूजी काउंसलिंग से एमबीबीएस के साथ ही बीडीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया भी संचालित है। जबलपुर में दो मेडिकल कालेज और एक डेंटल कालेज हैं। निजी सुखसागर मेडिकल कालेज और हितकारिणी डेंटल कालेज में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश हो रहे हैं।
कालेज लेवल काउंसलिंग में प्रवेश का अवसर मिलेगा
दोनों कालेज में काउंसलिंग के पहले दाे चरण में रिक्त रह गई सीटों पर मापअप राउंड में आवंटन जारी हुआ है। संबंधित आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं होने पर छात्र-छात्राओं को अब अपग्रेडेशन विकल्प चुनने पर कालेज लेवल काउंसलिंग में प्रवेश का अवसर मिलेगा। यह काउंसलिंग का अंतिम चरण है।
काउंसलिंग में मापअप राउंड के सीटों का आवंटन
नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कालेज के प्रवेश प्रभारी डा. नटवर अग्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश यूजी नीट संयुक्त काउंसलिंग में मापअप राउंड के सीटों का आवंटन जारी हुआ है।
छह सीट रिक्त थीं यह समस्त सीट आवंटित हो गई हैं
कालेज में राज्य कोटे की छह सीट रिक्त थ। यह समस्त सीट आवंटित हो गई हैं। छात्रों को आवंटित सीट पर प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए 23 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।