स्मृति मंधाना या सूजी बेट्स को बनाएं कप्तान, अपनी ड्रीम11 में चुन सकते हैं ये खिलाड़ी
IND vs NZ Dream11 Prediction: यूएई में शुरू हुए महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अपने सफर की शुरुआत आज (शुक्रवार) से करेगी। टीम इंडिया पहले मैच में न्यूजीलैंड का सामनना करेगी। ग्रुप-ए का यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने सेमीफाइनल तक सफर तय किया था। जबकि 2020 में टीम रनरअप रही थीं। वहीं, शुरुआती दो सीजन की उपविजेता न्यूजीलैंड पिछले तीन सीजन से पहले राउंड से बाहर हो रही है। इस बार दोनों ही टीमें जीत से शुरुआत करना चाहेंगी।
भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद अपने बॉलर्स से होगी। पिछले साल फरवरी में हुए टी20 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया हर 17.3 गेंद पर विकेट ले रही है। भारत का गेंदबाजी औसत 17.83 रन प्रति विकेट और इकोनॉमी रेट 6.16 रन प्रति ओवर खर्च है।
भारत ने दोनों अभ्यास मैच जीते
भारत ने अपनी शानदार गेंदबाजी की झलक अभ्यास मैचों में दिखा दी। भारतीय टीम मे टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो प्रैक्टिस मैच टारगेट का बचाव करते हुए जीते। पहले मुकाबले में 142 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद वेस्टइंडीज को 121 के स्कोर पर रोक दिया। फिर अफ्रीकी टीम 145 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 116 रन ही बना पाई।
भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड
न्यूजीलैंड इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ हावी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी20 में भारत ने 4 और न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं। आखिरी बार दोनों टीम 2022 में भिड़े थे। कीवी ने पिछले पांच में चार टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
भारतीय टीम
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना।
न्यूजीलैंड टीम
सूजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), हन्ना रोवे, रोजमेरी मेयर, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास, ली ताहुहू, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
भारत
हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋषा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी।
न्यूजीलैंड
सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, ली ताहुहू, जेस केर, ईडन कार्सन, रोजमेरी मेयर, फ्रान जोनास।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप मैच के लिए ड्रीम 11
ऋषा घोष (विकेटकीपर), सूजी बेट्स, स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, सोफी डिवाइन (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, रेणुका सिंह, रोजमेरी मेयर।